Glenn McGrath on Jasprit Bumrah: ऑस्ट्रेलिया के महान तेज गेंदबाज Glenn McGrath ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भविष्यवाणी की है. मैकग्राथ ने एक ओऱ जहां बुमराह को सबसे विश्व क्रिकेट का सबसे चतुर गेंदबाज करार दिया तो वहीं, ये भी कहा है कि भविष्य में वो टेस्ट टीम के फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पूर्व क्रिकेटर डेमियन फ्लेमिंग के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने बुमराह को लेकर भविष्वाणी की. ग्लेन मैक्ग्राथ ने बुमराह को लेकर बात की और कहा, "देखिए मैं मानता हूं कि तेज गेंदबाज सबसे चतुर होते हैं. पहले टेस्ट में दोनों टीम के कप्तान तेज गेंदबाज थे. ये देखकर मुझे काफी अच्छा लगा. मैं बुमराह को एक ऐसे गेंदबाज के तौर पर देखता हूं जो बल्लेबाजों के लिए खेलने के योग्य नहीं है. वह unplayable bowler है".
इसके अलावा मैक्ग्राथ ने आगे कहा. "बुमराह बेहद ही यूनिक गेंदबाज हैं. वह आने वाले समय में भारत का फुल टाइम कप्तान बन सकता है. उसने कप्तान के तौर पर क्या रणनीति अपनाई. अपने गेंदबाजों को सही इस्तेमाल किया. सभी जानते हैं कि तेज गेंदबाज सबसे चतुर होते हैं. ये देखना अच्छा था कि दो तेज गेंदबाज अपनी-अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे. बुमराह अविश्वसनीय है . मैं बुमराह को बेस्ट गेंदबाज मानता हूं जिसकी गेंदबाजी करने की तकनीक कमाल की है. बल्लेबाजों को उनके खिलाफ खेलना मुश्किल हो जाता है. उसकी गेंदबाजी उसका एक्शन अप्रत्याशित है. "
मैक्ग्राथ ने कहा कि, "पर्थ की पिच ने बुमराह को मदद की, उसने पिच का भरपूर फायदा उठाया, उसे पता था कि इस पिच पर किस तरह की गेंदबाजी करनी है. उसे मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला. कप्तान रहते दूसरी बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतना, उसमें कमाल का परफॉर्मेंस किया है."
बता दें कि पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने शानदार परफॉर्मेंस किया औऱ 295 रनों से जीत हासिल की. भारत की ओऱ से टेस्ट में बुमराह ने 8 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.