IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल हुए चोटिल, ये 3 खिलाड़ी उनकी जगह लेने के लिए तैयार

IPL 2025: ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उनके जगह पर इन तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को पंजाब की टीम में जगह मिल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Glenn Maxwell

IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. उनके स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ट्रेनिंग के दौरान चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में सवाल खड़ा हो गया है कि प्लेइंग इलेवन में अब उनकी जगह कौन लेगा. अगर आप भी इस सवाल से परेशान हैं तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान कई स्टार खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है. जिसमें ये तीन बड़े खिलाड़ी मैक्सवेल की कमी की भरपाई करने में माहिर हैं, जिनके नाम कुछ इस प्रकार हैं-

मार्कस स्टोइनिस

लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का है. जिन्हें फ्रेंचाइजी ने 4.2 करोड़ की बड़ी धनराशि में अपने साथ जोड़ा है. 35 वर्षीय स्टोइनिस, मैक्सवेल की तरह ही बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. उनकी अनुभवी बैटिंग और मिडिल ओवर्स में गेंदबाजी पंजाब के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है. 

अजमतुल्लाह उमरजई

अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई एक उभरते हुए ऑलराउंडर हैं. वो बल्लेबाजी के दौरान बड़े शॉट्स लगाने में माहिर हैं. इसके अलावा मीडियम फास्ट बॉलिंग से विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं. उमरजई ने इस सीजन में अब तक सिर्फ एक मुकाबला खेला है. आगामी मुकाबलों से पूर्व पंजाब के कोच रिकी पॉन्टिंग ने भी उमरजई का नाम लिया है, जिससे लगता है कि उन्हें आगामी मुकाबले में मौका मिल सकती है. 

एरॉन हार्डी

ऑस्ट्रेलिया के एरॉन हार्डी एक युवा ऑलराउंडर हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. वो बल्ले से लंबे शॉट्स मार सकते हैं और गेंदबाजी में सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं. हार्डी ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, लेकिन मैक्सवेल की गैर-मौजूदगी में ये उनके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. पॉन्टिंग ने धर्मशाला के कंडीशंस का जिक्र करते हुए हार्डी का नाम लिया था जिससे लगता है कि टीम उन्हें प्लेइंग 11 में रखने का सोच रही है. अगर हार्डी को मौका मिलता है तो वो अपनी छाप छोड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- शिखर धवन प्यार में दूसरी बार हुए क्लीन बोल्ड, जानें कौन है वो लड़की जिसके लिए धड़क रहा है 'गब्बर' का दिल

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: Sridhar Vembu को मिला डिसरप्टर ऑफ द ईयर अवॉर्ड! सक्सेस पर खास बातें
Topics mentioned in this article