रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुई मासूम बच्ची, इंग्लैंड टीम के फीजियो ने तुरंत लगाई दौड़, देखें VIDEO

रोहित के शॉट से छोटी बच्ची मैदान पर घायल हो गई. मैदान पर दर्शकों में बैठी इस बच्ची ने गेंद लगते ही चिल्लाना शुरू कर दिया था. हालांकि इंग्लैंड टीम के फिजियो ने मैदान तुरंत उस बच्ची की तरफ दौड़ लगा दी थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रोहित शर्मा के शॉट से घायल हुई एक बच्ची
नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले की दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक शॉट से एक छोटी बच्ची मैदान पर घायल हो गई. मैदान पर दर्शकों में बैठी इस बच्ची ने गेंद लगते ही चिल्लाना शुरू कर दिया था. हालांकि इंग्लैंड टीम के फिजियो ने मैदान तुरंत उस बच्ची की तरफ दौड़ लगा दी थी. 

सोशल मीडिया के द्वारा ही मिली अपडेट से ऐसा पता लगा है कि अब वो बच्ची ठीक है. 

भारत की बल्लेबाजी के दौरान पांचवें ओवर में डेविड विल्ली की गेंद पर रोहित शर्मा ने शानदार छक्का लगाया था. गेंद सीधे स्टैंड में जाकर गिरी. कुछ ही देर में तस्वीरों ने सभी को परेशान कर दिया जब एक शख्स एक बच्ची को गोद में उठाए खड़ा था क्योंकि गेंद सीधे इस बच्ची को जाकर लगी थी.  

Featured Video Of The Day
Patna Murder Case: '1 दिन में 9 मर्डर..' Pappu Yadav ने Nitish Kumar सरकार पर साधा निशाना