GGTW vs UPW: कप्तान एशलेघ गार्डनर का अर्द्धशतक, गुजरात ने दी यूपी वॉरियर्स को दी मात

Gujarat Giants Women vs UP Warriorz Women: गुजरात को पहले मैच में आरसीबी के हाथों मात मिली थी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वडोदरा:


कप्तान एशले गार्डनर के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर गुजरात जाइंट्स ने महिला प्रीमियर लीग में रविवार को यूपी वारियर्स को छह विकेट से हरा दिया. गार्डनर ने 39 रन देकर दो विकेट लिये और उसके बाद 32 गेंद में 52 रन बनाये. यह उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है जिसके दम पर गुजरात ने तीसरे सत्र में पहली जीत दर्ज की. उसे पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हराया था. पहले गेंदबाजी करते हुए युवा स्पिनर प्रिया मिश्रा के तीन विकेट की मदद से गुजरात जाइंट्स ने यूपी वारियर्स को नौ विकेट पर 143 रन पर रोक दिया. मिश्रा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिये, तो कप्तान ने 39 रन देकर और डिएंड्रा डोटिन ने 34 रन देकर दो दो विकेट चटकाये. काशवी गौतम को एक विकेट मिला.

जीत के लिये 144 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने दो विकेट 22 रन पर गंवा दिये थे. यूपी वारियर्स ने दोनों छोर से स्पिनरों को गेंद सौंपी और गुजरात की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और डी हेमलता सस्ते में आउट हो गई. इसके बाद गार्डनर ने लौरा वोल्वार्ट (22) के साथ 42 गेंद में 55 रन की साझेदारी की. गार्डनर ने क्रांति गौड़ को दो चौके लगाकर दबाव हटाया. इसके बाद साइमा ठाकोर को दो छक्के लगाये. वोल्वार्ट ने भी एक छक्का जड़ा और उस ओवर में 20 रन बने. गार्डनर ने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये. वह 12वें ओवर में ताहलिया मैकग्रा का शिकार हुई.

इसके बाद हरलीन देयोल (34) और डोटिन (33) ने दो ओवर बाकी रहते गुजरात को जीत तक पहुंचाया. इससे पहले यूपी वारियर्स के लिये कप्तान दीप्ति शर्मा ने 27 गेंद में 39 रन बनाये जबकि उमा छेत्री ने 24 और श्वेता सहरावत ने 16 रन का योगदान दिया. अलाना किंग (19) और साइमा ठाकोर ( 15) ने 13 गेंद में 26 रन बनाये. किरण नवगिरे और वृंदा दिनेश ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन डोटिन और गार्डनर ने उन्हें सस्ते में आउट कर दिया. तीसरे ओवर में यूपी वारियर्स का स्कोर दो विकेट पर 22 रन था. नवगिरे को डोटिन ने पगबाधा आउट किया जबकि दिनेश को गार्डनर ने बोल्ड कियाय

Advertisement

छेत्री और दीप्ति ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन गुजरात के गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की. पावरप्ले में स्कोर दो विकेट पर 41 रन था. इनकी 43 गेंद में 50 रन की साझेदारी को डोटिन ने तोड़ा जब उन्होंने छेत्री को आउट किया. इसके बाद मिश्रा ने तीन गेंद में दो विकेट लिये. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस को पवेलियन भेजा. यूपी का स्कोर 11वें ओवर में पांच विकेट पर 78 रन था. सहरावत और दीप्ति ने वापसी की कोशिश की लेकिन गार्डनर ने शानदार कैच लपककर दीप्ति को पवेलियन भेजा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gangster Aman Sahu Encounter: कैसे हुआ Lawrence के करीबी का एनकाउंटर? PK Singh से जानिए
Topics mentioned in this article