Champions Trophy 2025: दक्षिण अफ्रीका की फूटी किस्मत, जिससे थी ट्रॉफी जिताने की उम्मीद, वहीं हुआ बाहर

Gerald Coetzee Ruled Out Of Tri Nation ODI Series And ICC Champions Trophy 2025: पीठ में अकड़न की वजह से गेराल्ड कोएट्जी ट्राई सीरीज और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गेराल्ड कोएट्जी ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए

Gerald Coetzee Ruled Out Of Tri Nation ODI Series And ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आठ फरवरी से ट्राई सीरीज का आगाज हो रहा है. आगामी सीरीज के लिए आज (पांच फरवरी 2025) दक्षिण अफ्रीका की टीम का ऐलान किया गया था. जिसमें गेराल्ड कोएट्जी का भी नाम शामिल था. मगर कुछ घंटे बाद ही उनके नाम को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वह ट्राई सीरीज के साथ-साथ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर हो गए हैं.  

क्यों बाहर हुए गेराल्ड कोएट्जी?

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए गेराल्ड कोएट्जी के ट्राई सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है. बयान में बताया गया है कि जब कोएट्जी आज सुबह प्रिटोरिया के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ट्रेनिंग कर रहे थे. उस दौरान उन्हें पीठ में अकड़न का अनुभव हुआ. जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर ट्राई सीरीज से बाहर कर दिया गया है. यही नहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी उन्हें नहीं चुना जाएगा.

गेराल्ड कोएट्जी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें गेराल्ड कोएट्जी के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए अबतक कुल चार टेस्ट, 14 वनडे और 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको टेस्ट की छह पारियों में 23.57 की औसत से 14, वनडे की 14 पारियों में 23.23 की औसत से 31 और टी20 की 10 पारियों में 30.25 की औसत से 12 सफलता हाथ लगी है. 

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने टेस्ट की छह पारियों में 13.4 की औसत से 67, वनडे की सात पारियों में 8.14 की औसत से 57 और टी20 की नौ पारियों में 11.57 की औसत से 81 रन बनाए हैं. 

ट्राई सीरीज के लिए अब कुछ इस प्रकार है दक्षिण अफ्रीका की टीम 

टेम्बा बावुमा (कप्तान), एथन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, जूनियर डाला, वियान मुल्डर, मिहलाली मपोंगवाना, सेनुरन मुथुसामी, गिदोन पीटर्स, मीका-ईल प्रिंस, जेसन स्मिथ और काइल वेरिन.

यह भी पढ़ें- Jos Buttler Press Conference: टेस्ट, वनडे या टी20? जोस बटलर ने बताया अपना पसंदीदा फॉर्मेट

Featured Video Of The Day
Jeet Adani To Marry Diva Shah: 7 February को शादी से पहले जीत और दिवा की अनोखी पहल | Gautam Adani
Topics mentioned in this article