​​​​​​​क्या सच में गेराल्ड कोइट्जे ने फेंकी IPL 2024 की सबसे तेज गेंद, जानिए पूरी सच्चाई !

Gerald Coetzee Vs Mayank Yadav, भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में  Gerald Coetzee ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा था और 20 विकेट लेने में सफल रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fastest balls bowled in IPL 2024 so far: Gerald Coetzee ने मचाई खलबली

Gerald Coetzee Vs Mayank Yadav:  आईपीएल डेब्यू में मयंक यादव ने 155.8 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर बवाल मचा दिया था. मयंक आईपीएल 2024 (IPL 2024)  में सबसे  तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बने . लेकिन क्या यह रिकॉर्ड टूट गया है. गरअसल मुंबई इंडियंस के गेंदबाज गेराल्ड कोइट्जे ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ मैच के दौरान एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसकी स्पीड157.4 kmph की रफ्तार थी.  सोशल मीडिया पर ऐसे कई पोस्ट वायरल है. लेकिन सच्चाई यह है कि इसके बारे में कोई पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आया है. बता दें कि  शॉन टेट ने आईपीएल 2011 में 157.71 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंक कर इतिहास रचा था. 

आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद (Fastest ball in IPL history)

शॉन टेट 157.71 kmph : kmph  2011

लॉकी फर्ग्यूसन 157.3 kmph  - kmph 2022

उमरान मलिक 157 kmph  - kmph  2022

एनरिक नॉर्खिया 156.22 kmph - IPL 2020

मयंक यादव- 155.8 kmph

आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड (Fastest deliveries in IPL 2024)

156.7 kmph- मयंक यादल - RCB vs LSG

155.8 kmph- मयंक यादव - LSG Vs PBKS

153.9 kmph- मयंक यादव - LSG Vs PBKS

153.4 kmph - मयंक यादव - LSG Vs PBKS

153 kmph- नंद्रे बर्गर - RR Vs DC

152.3 kmph - गेराल्ड कोएत्ज़ी - MI Vs SRH

151.2 kmph- अल्जारी जोसेफ - RCB Vs KKR

150.9 kmph - मथीशा पथिराना - CSK Vs GT

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में  Gerald Coetzee ने अपनी गेंदबाजी से जलवा बिखेरा था और 20 विकेट लेने में सफल रहे थे. उनके परफॉर्मेंस को देखते हुए पिछले साल दिसंबर में मुंबई ने  मिनी-ऑक्शन में खरीदकर उन्हें अपनी टीम में शामिल किया.  पिछले साल SA20 में ब्रेकआउट सीज़न में इस साउथ अफ्रीकी युवा गेंदबाज ने 23 विकेट लिए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: आज भारत और पाकिस्तान के लिए बड़ा दिन | PM Modi | DGMO | Indian Army