T20 WC 2024: आयरलैंड के ये 3 प्लेयर इंडिया के लिए खतरा, सचिन-धोनी को भी नहीं बख्शा

3 Irish Palyers can Big Threat for Team India in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला आयरलैंड के साथ है. अगर यहां ब्लू टीम विपक्षी टीम के इन 3 खिलाड़ियों के खिलाफ चौकन्ना नहीं रहती है तो मैच का परिणाम कुछ और भी हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

3 Irish Palyers can Big Threat for Team India in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. भारतीय फैंस आगामी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की जीत के लिए अभी से दुआएं कर रहे हैं. क्रिकेट के महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड क्रिकेट टीम के साथ है. वैसे तो टीम इंडिया की मौजूदा स्थिति को देखते हुए क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि भारतीय टीम यह मुकाबला आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन विपक्षी टीम के कुछ एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने दिन पर किसी भी टीम को मात देने का हुनर रखते हैं. ऐसे में बात करें आयरलैंड के उन 3 दिग्गज क्रिकेटरों के बारे में जो भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में समस्या खड़ी कर सकते हैं, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

जॉर्ज डॉकरेल

आयरिश टीम के 31 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर जॉर्ज डॉकरेल के सामने भारतीय धुरंधरों को चौकन्ना रहना होगा. क्योंकि वह पहले भी ब्लू टीम को गहरे जख्म दे चुके हैं. 2011 का वनडे वर्ल्ड कप भारत के ही मेजबानी में खेला गया था. यहां उन्होंने अपने एक ही ओवर में देश के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को एलबीडब्ल्यू करते हुए सबको हैरान कर दिया था. 

वर्ल्ड कप 2011 में उन्होंने भारत के खिलाफ कुल 10 ओवर ओवरों की गेंदबाजी की थी. इस बीच 49 रन खर्च करते हुए 2 अहम विकेट चटकाए थे. बात करें उनके टी20 करियर के बारे में तो उन्होंने आयरिश टीम के लिए अबतक 135 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उन्हें 93 पारियों में 22.95 की औसत से 83 सफलता हाथ लगी है. वहीं बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने 88 पारियों में 19.73 की औसत से 1085 रन बनाए हैं. 

Advertisement
जोशुआ लिटिल

जोशुआ लिटल लिटिल मौजूदा समय में दुनिया के उभरते हुए युवा सितारा हैं. उनकी उम्दा गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जहां आईपीएल में दुनिया भर के दिग्गज जगह बनाने के लिए तरसते हैं. वह यहां जगह ही नहीं खेलने में भी कामयाब हो चुके हैं. गेंद को दोनों तरफ घुमाने की कला लिटल को एक खतरनाक तेज गेंदबाज बनाती है.

Advertisement

24 वर्षीय तेज गेंदबाज अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल 66 टी20 मैच खेलने में कामयाब हुआ है. इस बीच उन्हें 65 पारियों में 23.26 की औसत से 78 सफलता हाथ लगी है. इस दौरान उन्होंने 7.45 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं. जिसे खराब नहीं कहा जाएगा. 

Advertisement
पॉल स्टर्लिंग

टीम के मौजूदा कप्तान पॉल स्टर्लिंग दुनिया भर में तेज गति से रन बनाने के लिए मशहूर हैं. भारत के खिलाफ उनका बल्ला चला तो वह अकेले मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं. आयरिश टीम के लिए उन्होंने अबतक कुल 142 टी20 मुकाबलों में शिरकत की है. इस बीच उनके बल्ले से 141 पारियों में 27.4 की औसत से 3589 रन निकले हैं. स्टर्लिंग के नाम टी20 फॉर्मेट में 1 शतक और 23 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 135.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.

Advertisement

बल्लेबाजी के साथ-साथ पॉल स्टर्लिंग पार्ट टाइम गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. उन्होंने आयरिश टीम के लिए टी20 की 41 पारियों में गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें 32.35 की औसत से 20 सफलता हाथ लगी है. 

यह भी पढ़ें- मुंबई ने चली KKR वाली चाल, गौतम गंभीर की तरह इस स्टार की हुई टीम में एंट्री


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: Free Schemes पर क्या बोले Kotla Mubarakpur के लोग