IND vs ENG: विश्व क्रिकेट के इन दो खिलाड़ियों का सर्वश्रेष्ठ बीत चुका है, इंग्लैंड पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने बताया

Geoff Boycott on Chris Woakes: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने उन दो खिलाड़ियों के बारे में बात की है जिसका समय अब इंटरनेशनल क्रिकेट में खत्म सा हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Geoff Boycott on Zak Crawle
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली के खराब प्रदर्शन पर कड़ी आलोचना की है और उनको चूका हुआ मान लिया है
  • बॉयकॉट ने कहा कि तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का सर्वश्रेष्ठ समय बीत चुका है और उनकी गति उम्र बढ़ने के साथ कम हो रही है.
  • सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली के बारे में बॉयकॉट ने कहा कि उनकी तकनीक और सोच में गहरी खामियां हैं और वह अपनी गलतियों में सुधार नहीं कर पा रहे हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Geoff Boycott: इंग्लैंड (IND vs ENg) के पूर्व कप्तान ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoff Boycott)  ने क्रिस वोक्स और जैक क्रॉली की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैच में खराब प्रदर्शन के लिए कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ समय भी चुका है जबकि सलामी बल्लेबाज में अपनी गलतियों से सीखने की क्षमता नहीं है. वोक्स (Geoff Boycott on Chris Woakes) ने अभी तक 59 टेस्ट मैच खेले हैं और वह इंग्लैंड के आक्रमण में सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं. इस तेज गेंदबाज ने दो मैचों में 82 ओवर फेंके और 290 रन देकर केवल तीन विकेट लिए. उन्होंने जिन तीन पारियों में बल्लेबाजी की, उनमें उन्होंने 50 रन बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 38 रन है. (Geoff Boycott on Zak Crawley)

बॉयकॉट ने ब्रिटिश दैनिक 'द टेलीग्राफ' में अपने कॉलम में लिखा, ‘‘जब खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ समय बीत जाता है तो वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाता और ऐसे खिलाड़ियों को टीम में रखने से प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बॉयकॉट ने लिखा, ‘‘क्रिस वोक्स को देखिए। उम्र बढ़ने के साथ-साथ उनकी गति कम होती जा रही है, जैसा कि आप उम्मीद कर सकते हैं. वह विदेश में कभी भी विकेट लेने वाले गेंदबाज नहीं रहे हैं, जहां उनका रिकॉर्ड खराब है.''

उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है और जब बल्लेबाज विफल रहते हैं तो उनसे रन बनाने की उम्मीद की जाती है लेकिन उनका मुख्य कौशल गेंदबाजी है और उनका काम विकेट लेना है.'. क्रॉली के मामले में बॉयकॉट ने कहा कि यह सलामी बल्लेबाज इससे बेहतर नहीं हो सकता. क्रॉली ने भारत के खिलाफ अब तक चार पारियों में एक अर्धशतक लगाया है.

Advertisement

बॉयकॉट ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि वह बदल सकते हैं या बेहतर हो सकते हैं. बल्लेबाजी दिमाग में होती है और दिमाग ही तय करता है कि आप बल्लेबाजी कैसे करेंगे, आप कौन से शॉट खेलने की कोशिश करेंगे, कौन सी गेंदें छोड़ेंगे. तकनीक और सोच में उनकी खामियां गहरी हैं.‘‘

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इस बार Nitish Kumar को सत्ता वापस लाने में Women Voters का रहेगा मेन रोले?