'गावस्कर को अपने शब्दों पर...', बौखलाए और हताश इंजमाम ने किया भारतीय दिग्गज पर पलटवार

इंजमाम का बयान बताने के लिए काफी है कि अच्छी क्रिकेट खेलना और अच्छी शिक्षा और समझ दो अलग-अलग बाते हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

रविवार को खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी में पहले अपनी टीम के लीग राउंड में ही बाहर होने और फिर भारत की खिताब जीत से कुछ पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज बुरी तरह तमतमाए हुए हैं. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने अब गावस्कर के उस बयान पर पलटवार किया है, जब सनी ने कहा था कि भारत 'बी' टीम भी पाकिस्तान की वर्तमान टीम को कड़ा चैलेंज दे सकती है. गावस्कर ने यह प्रतिक्रिया मेगा इवेंट में पिछले महीने पाकिस्तान को एकतरफा मात देने के बाद कही थी. अब इंजमाम ने सनी पर पलटवार करते हुए कहा कि सनी गावस्कर ने अपने खेलने के दिनों में भारत-पाकिस्तान मैच से हट गए थे. 

इंजमाम ने एक चैनल से बातचीत में कहा, 'भारत ने मैच जीता और उनकी टीम अच्छा खेली, लेकिन मिस्टर गावस्कर को आंकड़ों की ओर भी देखना चाहिए. एक बार गावस्कर पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से बचने के लिए शारजाह चले गए थे. वह हमसे बड़े हैं. वह हमारे सीनियर हैं,' इंजी बोले, हम उनका बहुत ज्यादा सम्मान करते हैं, लेकिन आपको किसी देश के बारे में ऐसा नहीं बोलना चाहिए. निश्चित तौर पर आपको अपनी टीम की प्रशंसा करने के अधिकार है, लेकिन दूसरी टीम को लेकर ऐसे कमेंट करना जायका खराब कर देता है.'

 पाकिस्तान पूर्व कप्तान ने दोनों टीमों के आंकड़ों की बात करते हुए कहा कि गावस्कर ऐसे बयान देकर अपनी विरासत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा,'आप उनसे आंकड़े देखने के लिए कहें, तो वह जानेंगे कि पाकिस्तान कहां है. मैं बहुत ही आहत हूं कि उन्होंने ऐसा बयान दिया. वह महान क्रिकेटर थे और एक सम्मानित खिलाड़ी है, लेकिन ऐसे बयान देकर वह केवल अपनी विरासत को ही नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हें अपने शब्दों को नियंत्रित करना चाहिए'

वैसे सनी गावस्कर के लिए इंजमाम के शब्द पाकिस्तान पूर्व कप्तान की मनोदशा, शिक्षा बताने के लिए काफी है. एकदम साफ है कि इतनी क्रिकेट खेलने के बावजूद भी इंजमाम को आलोचना को सही संदर्भ में लेना नहीं आता. बहरहाल, बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल  136 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें से पाकिस्तान ने जरूर 73 जीते हैं, जबकि पाकिस्तान ने 58 जीते हैं, लेकिन यह आंकड़ा गावस्कर की आलचोना का जवाब कैसे हो सकता है. क्या इस आंकड़े का मतलब यह है कि कोई आपकी टीम या आपके वर्तमान हालात की आलोचना ही न करे? इंजी का बयान यही दर्शाता है कि पाकिस्तानी पूर्व कप्तान अपनी टीम की हार, देश के क्रिकेट हालात और बाकी बातों से एकदम हताश हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले में दहशतगर्दों ने गरीब कश्मीरी की रोटी छीन ली |NDTV Ground Report