गावस्कर, सचिन, विराट और धोनी का संगीत प्रेम- तबला, वायलिन और गाने; किसे क्या है पसंद?

Gavaskar, Sachin, Virat and Dhoni's love for music: बर्मिंघम टेस्ट की कॉमेन्ट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने SONY SPORTS Network पर बताया कि कैसे उन्हें तबला बजाना पसंद था और वो वायलिन के भी कायल थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gavaskar, Sachin, Virat and Dhoni's love for music-
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • वीरेन्द्र सहवाग अक्सर बैटिंग के दौरान किशोर कुमार के गाने गुनगुनाते थे
  • सुनील गावस्कर को तबला बजाना और वायलिन पसंद है
  • गावस्कर ने हाल ही में ‘नाटू-नाटू’ पर डांस किया
  • सचिन तेंदुलकर लता मंगेशकर के गाने पसंद करते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

वीरेन्द्र सहवाग बैटिंग करते वक्त अक्सर किशोर कुमार का गाना गुनगुनाते थे, ये किस्सा काफी मशहूर है. इसे अपने इंटरव्यू में भी कई बार बता चुके हैं. कई क्रिकेटरों के लिए गीत-संगीत उनकी आदतों और शौक का हिस्सा हैं क्रिकेटर्स इसे शौक से बताते रहे हैं. बर्मिंघम टेस्ट की कॉमेन्ट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने SONY SPORTS Network पर बताया कि कैसे उन्हें तबला बजाना पसंद था और वो वायलिन के भी कायल थे. गावस्कर को हाल में ही ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘RRR' के मशहूर नाटू-नाटू पर डांस करते भी टीवी पर देखा गया. वैसे शायद बहुत कम लोगों को पता हो कि गावस्कर सुरीले भी हैं. उन्होंने एक मराठी गीत "या दुनिये" जैसा गाना भी गाया है. इसे यूट्यूब पर सुना जा सकता है.

सब जानते हैं सचिन तेंदुलकर सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर के बेहद क़रीब थे. सचिन को खासकर बप्पी लाहिड़ि का "याद आ रहा है तेरा प्यार " बहुत पसंद था. वो फिल्म गोलमाल का "आने वाला पल जाने वाला है " के भी दीवाने रहे हैं. सिडनी में नाबाद 241 को लेकर सचिन बता चुके हैं कि वो ब्रायन एडम्स के "समर ऑफ '69" टेस्ट के मैच के दौरान बार-बार सुनते रहे. 

Advertisement

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर सुरेश रैना को तो उनके गानों की वजह से कई बार महफिलों की रौनक बनते देखा गया है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म के लिए भी गाना गाया है. उसी तरह टर्बनेटर हरभजन सिंह ने भी साल 2013 "एक सुनेहा " और "मेरी मां" जैसे गाने गाये. पूर्व टेस्ट क्रिकेटर भी सुरीला गाते हैं और एक बंगाली एल्बम "रेस्ट डे" में अपने चुनिंदा गानों को रिलीज़ किया है. 

Advertisement

पूर्व कप्तान विराट कोहली भी बेहद अच्छा गाते हैं. 2020 में वो अपने दोस्त और साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के “द फ्लेम” का हिस्सा रह चुके हैं. हरभजन सिंह के साथ वो पंजाबी में गाते देखे गए हैं. इसके अलावा विराट कोहली फिल्म ताजमहल का मो.रफी-लता मंगेशकर का मशहूर गाना “जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा..” गाते देखे गए हैं जो वायरल तो है ही, सोशल मीडिया पर अक्सर क्रिकेट फैंस के लिए गुदगुदी का काम करता भी है. फैंस के लिए ये है उस गाने का लिंक -  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Baba Bageshwar On Sanatan: बाबा बागेश्वर का भगवा-ए-हिंद का उदघोष क्या संकेत देता है? | X Ray Report
Topics mentioned in this article