IND vs AUS: सिडनी पिच को लेकर कोच गंभीर और गावस्कर आमने सामने, बयान से क्रिकेट जगत हुआ हैरान

Gautam Gambhir vs Sunil Gavaskar on Sydney Pitch IND vs AUS: भारत सीरीज के छह पारियों में 200 रन के आंकड़े को भी नहीं छू पाया इसलिए यह बताने की जरूरत नहीं है कि दौरे में क्या गलत हुआ

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gautam Gambhir vs Sunil Gavaskar on Sydney Cricket Ground Pitch

Gautam Gambhir vs Sunil Gavaskar on Sydney Pitch IND vs AUS: भारतीय टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट में छह विकेट से हार के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (Team India Out from WTC Final) के फाइनल से बाहर हो गई जबकि ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई. इस बीच भारत की हार के बाद महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की माने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) की पिच टेस्ट मैच के लिए ‘आदर्श नहीं' थी लेकिन भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विकेट की प्रशंसा करते हुए इसे ‘गेंदबाजी की मददगार' और ‘परिणाम देने वाली' बताया जिसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ था. मैच के शुरुआती दो दिन में 26 विकेट गिरे जबकि तीसरे दिन चार भारतीय और तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट किए. गेंदबाजों ने अधिकांश समय मैच पर अपना दबदबा बनाए रखा.

गंभीर ने सिडनी पिच को लेकर कहा

गंभीर ने भारत की पांचवें टेस्ट में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘यह कुछ बेहतरीन विकेट थे. यह टेस्ट क्रिकेट के लिए भी अच्छा है. गेंदबाजों के लिए पर्याप्त था और बल्लेबाजों के लिए भी पर्याप्त था. लेकिन यही वह चीज है जो टेस्ट क्रिकेट को जीवित रखेगी.'' उन्होंने कहा, ‘‘और यह सिडनी का सामान्य विकेट नहीं था, जैसा कि हम आम तौर पर देखते हैं या जिसे हमने पहले भी देखा है. लेकिन फिर टेस्ट क्रिकेट को ऐसे ही खेला जाना चाहिए. परिणाम देने वाला विकेट. मुझे पता है कि जब हम स्वदेश में खेलते हैं तो टर्निंग विकेट के बारे में बहुत बात होती है लेकिन यह शायद उतना ही मददगार था जितना कि हमें स्वेदश में मिलता है.''

 गावस्कर ने सिडनी पिच को लेकर कहा

इससे पहले गावस्कर ने शनिवार को अंतिम सत्र के दौरान एससीजी के विकेट की आलोचना की थी. गावस्कर ने ‘एबीसी स्पोर्ट' पर कहा, ‘‘जब मैंने पिच देखी तो मैंने कहा कि गायें इस पर चर सकती थीं. यह आदर्श टेस्ट मैच पिच नहीं है क्योंकि आप चाहते हैं कि मैच चौथे या पांचवें दिन तक चले. जब तक बारिश नहीं हो, मुझे नहीं लगता कि हम चौथे दिन यहां होंगे.'' गावस्कर ने कहा कि अगर भारत में भी ऐसा ही विकेट उपलब्ध कराया जाता तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेटर उसकी आलोचना करते.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘सभी उसे निशाना बनाते. इस बारे में तरह-तरह की टिप्पणियां की जातीं कि ‘क्या यह अच्छी पिच है?'' गावस्कर ने कहा, ‘‘इस पिच पर पहले खेल चुके पूर्व खिलाड़ी भी हैरान थे. ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि उन्होंने पिच पर इतनी घास पहले कभी नहीं देखी. मुद्दा यह है कि जब आप विदेश जाते हैं. तो आपको इस तरह की सतह पर खेलने के लिए तैयार रहना होता है.''

Advertisement

75 वर्षीय गावस्कर ने कठिन भारतीय पिचों के बारे में शिकायत करने के लिए पूर्व खिलाड़ियों की भी आलोचना की. गावस्कर ने कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में क्या आपने कभी किसी पूर्व भारतीय क्रिकेटर को परिस्थितियों के बारे में शिकायत करते सुना है? वे स्वीकार करते हैं कि विदेश में खेलने का मतलब यही है.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘हम शिकायत करने वाले नहीं हैं, हम शिकायत नहीं करते. जब हम (विदेश में) जाते हैं और क्रिकेट खेलते हैं तो हम कड़ी मेहनत करते हैं और अगर हम हार जाते हैं तो हम हार जाते हैं. हम समझते हैं कि विदेशों में घरेलू टीम को हराना बहुत मुश्किल है. आप हमें कभी शिकायत करते नहीं पाएंगे. लेकिन भारत में एक दिन में 15 विकेट गिरना नरक जैसा होगा.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Tesla Boycott: क्या दुनिया के सबसे अमीर आदमी का खिताब खो देंगे मस्क? | Elon Musk | NDTV India