Which Indian Players Can Bat 11 Hours To Save A Test Match: टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है. टूर्नामेंट का आगाज 22 नवंबर से हो रहा है. टीम इंडिया के लिए आगामी सीरीज बेहद ही महत्वपूर्ण है. क्योंकि अगर टीम यहां 4-0 से जीत हासिल नहीं कर पाती है तो उसे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में पहुंचने के लिए अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. यही वजह है कि आगामी सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी पहले ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और जी जान से प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
आगामी सीरीज से पहले टीम इंडिया के हेड कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने जियो सिनेमा के साथ हुई बातचीत के दौरान एक बेहद ही दिलचस्प सवाल का जवाब दिया है. 43 वर्षीय गंभीर से जब पूछा गया कि टीम में ऐसा कौन सा बल्लेबाज है जो टेस्ट मैच को बचाने के लिए 11 घंटे तक बल्लेबाजी कर सकता है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''सभी शीर्ष सात.'' यानी गंभीर का साफ शब्दों में कहना है कि टीम इंडिया के शीर्ष सातों खिलाड़ी एक टेस्ट मैच में लंबी पारी खेलने में सक्षम हैं.
युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है टीम इंडिया
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया एक बेहद ही संतुलित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. इस बेड़े में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल नजर आ रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि चयनकर्ताओं ने इस बार आठ ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है. जिन्हें ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर शिरकत करने के अनुभव नहीं है.
लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल , अभिमन्यु ईश्वरन , सरफराज खान , नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है. हालांकि, ये खिलाड़ी किसी भी मैदान में जलवा बिखेरने में माहिर हैं. उम्मीद है आगामी दौरे पर भी उनका प्रदर्शन निखरकर सामने आएगा.
यह भी पढ़ें- 'बेहद अजीब बात है...', पाकिस्तान पहुंची ICC की चमचमाती हुई चैंपियंस ट्रॉफी, फिर भी खुश नहीं है मोइन खान