Team India Head Coach: गौतम गंभीर का CAC ने लिया इंटरव्यू, नए कोच के लिए बस इतने घंटे का इंतज़ार बाकी

Gautam Gambhir Interview: माना जा रहा है कि चर्चा अगले तीन वर्षों के लिए उनके दिमाग में मौजूद रोडमैप को लेकर थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir interview for team india head coach

Gautam Gambhir Interview for Team India Head Coach: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मंगलवार को बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) क्रिकेट सलाहकार समिति ने राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू लिया. यह इंटरव्यू जूम कॉल (Gautam Gambhir Interview on Zoom) के जरिए हुआ, जिसमें गंभीर और मल्होत्रा ​​दोनों वर्चुअली शामिल हुए. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, "हां, गंभीर सीएसी के साथ साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए. आज एक दौर की चर्चा हुई. कल एक और राउंड होने की उम्मीद है." माना जा रहा है कि गंभीर एकमात्र उम्मीदवार हैं, जो दावेदारी में हैं और उनके नाम की घोषणा महज औपचारिकता है, जो अगले 48 घंटों में हो सकती है.

सीएसी के अध्यक्ष अशोक मल्होत्रा ​​और उनके सहयोगियों जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक के साथ उनकी बातचीत की बारीकियों का तुरंत पता नहीं चल पाया है. परांजपे और नाइक दोनों मुंबई में रहते हैं. माना जा रहा है कि चर्चा अगले तीन वर्षों के लिए उनके दिमाग में मौजूद रोडमैप पर केंद्रित थी, जिसमें विभिन्न फार्मेट में तीन आईसीसी टूर्नामेंट शामिल होंगे. मंगलवार शाम को शीर्ष परिषद की बैठक है और समझा जाता है कि सचिव जय शाह अंतिम घोषणा से पहले सदस्यों को कोच चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे.

सीएसी उत्तर क्षेत्र के चयनकर्ता पद के लिए कुछ इच्छुक उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी ले रही है. 42 वर्षीय गंभीर ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के मेंटर के रूप में आईपीएल ट्रॉफी दिलाई. वर्तमान भारतीय कोच राहुल द्रविड़ अमेरिका में टीम के टी20 विश्व कप अभियान के अंत में पद छोड़ देंगे. टीम ग्रुप लीग चरण में अपराजित रहने के बाद सुपर 8 मैचों के लिए वर्तमान में बारबाडोस में है. 20 जून को उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ मेला क्षेत्र में कैसे भड़क उठी आग? | Breaking | Prayagraj
Topics mentioned in this article