Virat Kohli Gautam Gambhi: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत को शानदार जीत मिली. भारत के विराट कोहली ने शानदार 166 रन की पारी खेली. कोहली के अलावा शुबमन गिल ने 116 रन बनाए. कोहली और गिल की शतकीय पारी ने भारत के लिए बड़े स्कोर पर जाने की नींव रखी. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कमाल किया और श्रीलंका को केवल 73 रन पर रोक दिया. भारत ने 317 रन से जीत हासिल की, जो भारत की वनडे में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है. भारत के गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने 4 विकेट लेकर श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी थी.
वहीं, मैच के बाद कोहली (Virat Kohli) को 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया. इसके अलावा सीरीज में विराट के बल्ले से 2 शतक निकले और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया. कोहली को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवार्ड दिए जाने पर गंभीर ने रिएक्ट किया है. गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर अपनी बात रखते हुए माना कि कोहली और सिराज ने सीरीज में शानदार परफॉर्मेंस किया, मेरे हिसाब से दोनों को संयूक्त रूप से 'प्लेयर ऑफ सीरीज 'के खिताब से नवाजा जाना चाहिए था.
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, 'मेरे लिए, मुझे लगता है कि वह विराट कोहली के बराबर थे. संयुक्त रूप से मैन ऑफ द सीरीज होना चाहिए था क्योंकि उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की, मुझे पता है कि हम हमेशा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के प्रति आकर्षित होते हैं लेकिन मुझे लगता है कि मोहम्मद सिराज इस पूरी सीरीज में बिल्कुल असाधारण थे'
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कोहली ने 3 मैच में 2 शतक के साथ 283 रन बनाए थे तो वहीं सिराज ने 3 मैच में 9 विकेट भी लेने में सफल रहे थे.
ये भी पढ़ें
Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे
विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi