'तो मैं विराट के शरीर में...', कोच गौतम गंभीर के बयान ने फैंस के बीच मचाई खलबली

Gautam Gambhir on Virat Kohli: गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया की शुरुआत जरुर मुश्किल रही लेकिन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर सारे गमों को भुला दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir on Virat Kohli

Gautam Gambhir on Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल ही में विराट कोहली की फिटनेस की जमकर तारीफ की है. एक इंटरव्यू के दौरान गंभीर ने मजाकिया लेकिन प्रभावशाली अंदाज़ में कहा, "अगर मुझे किसी क्रिकेटर के शरीर में जाने का मौका मिले, तो मैं विराट कोहली को चुनूंगा, क्योंकि वह भारतीय टीम के सबसे फिट खिलाड़ी हैं." गंभीर का यह बयान न केवल कोहली की फिटनेस पर मुहर लगाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें किस स्तर पर प्रेरणा स्रोत मानता है.

विराट कोहली की डाइट, ट्रेनिंग रूटीन और मैदान पर उनकी फुर्ती उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती है. गंभीर और कोहली के बीच भले ही पहले मतभेद की खबरें आई हों, लेकिन कोच बनने के बाद गंभीर का यह बयान दिखाता है कि वो चीजो खुले दिल से दोस्ती को स्वीकारते हैं.

गंभीर के कार्यकाल में, भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में ऐतिहासिक 3-0 से वाइटवॉश का सामना करना पड़ा, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ 3-1 से सीरीज़ हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम 10 साल में पहली बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने में विफल रही. भारत अपनी स्थापना के बाद पहली बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने से भी चूक गया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: क्या पाकिस्तान आगे कोई साज़िश नहीं करेगा? | Watan Ke Rakhwale
Topics mentioned in this article