Gautam Gambhir on muttiah muralitharan: भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर फैन्स के साथ सवाल-जवाब का सेशन रखा था जिसमें गंभीर (Gautam Gamhir on toughest bowler ever faced) ने उस गेंदबाज के बारे में खुलासा किया है जिसे खेलने से उन्हें हमेशा मुश्किल होती थी. दरअसल, एक शख्स ने गंभीर ने उस गेंदबाज के बारे में सवाल कि, "आपको आपके करियर में किस गेंदबाज को खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल था". इसपर गंभीर ने सीधे से जवाब दिया और लिया 'एक और केवल मुथैया मुरलीधरन'. बता दें कि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मुरलीधरन ने टेस्ट में कुल 800 विकेट लिए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है.
इसके साथ-साथ गंभीर ने ये भी बताया कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह में वो भी जाएंगे. बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होना है. तैयारियां जोर शोर से चल रही है
यह भी पढ़ें: SA vs IND: 'हैरान हूं कि इन 2 खिलाड़ियों को क्यों नहीं चुना गया', सेंचुरियन में हार के बाद भज्जी सेलेक्टरों पर भड़के
इसके अलावा गंभीर ने सवाल-जवाब के क्रम में शख्स के द्वारा पूछे गए एक और सवाल का जवाब दिया जिसमें शख्स ने पूछा कि आप हमेशा कमेंट्रोवर्सी में रहते हैं इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे, तब गंभीर ने जवाब दिया और लिखा कि, "मैं वही कहता हूं जो मैं महसूस करता हूं. आपको सोचना चाहिए कि विवादों से किसको फ़ायदा होता है."
वहीं, अपने सवाल-जवाब के सत्र में गंभीर ने युवराज सिंह को लेकर पूछे गए सवाल पर भी रिएक्ट किया और युवराज सिंह को Ultimate match winner! करार दिया है. सोशल मीडिया पर गंभीर के सवाल और जवाब के पोस्ट खूब वायरल हो रहे हैं और फैन्स भी इसपर कमेंट कर रहे हैं. बता दें कि हाल ही में गंभीर और श्रीसंत के बीच मैदान पर कहासुनी हो गई थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी. वहीं, गंभीर इस समय केकेआर के मेंटर हैं. हाल ही में आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) के दौरान केकेआर ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ और 75 लाख रुपये में खरीदकर तहलका मचा दिया था.