चैंपियन बनाने के बाद कोच गंभीर अब टेस्ट में भी टीम इंडिया को बनाना चाहते हैं नंबर वन, इंग्लैंड सीरीज के लिए बनाई खास रणनीति

Gautam Gambhir on India Test Team: भारतीय कोच गंभीर की कोचिंग में आखिरकार टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है. अब भारतीय टीम के कोच टेस्ट में भी टीम इंडिया को फिर से टॉप पर पहुंचाने की कोशिश में अभी से ही लग गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir on India Test Team:

Gautam Gambhir: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. अब भारतीय टीम (Indian team) जून में  टेस्ट सीरीज खेलेगी, वनडे (ODI) में चैंपियन बनने के बाद अब टीम के कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम को टेस्ट टीम में भी नंबर वन बनाना चाहते हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गंभीर अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को हर हाल में जीतना चाहते हैं. इसके लिए कोच गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक खास प्लान भी बना दिया है. बता दें कि  जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ट सीरीज पहले ही गौतम गंभीर भारत ए टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे. गंभीर के इस फैसले के पीछे ये बताया जा रहा है कि भारतीय कोच भारतीय टेस्ट टीम को फिर से बुलंदियों पे पहुंचना चाहते हैं. 

 टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, "हालांकि अभी तक ज्ञात नहीं है कि गंभीर केवल दर्शक के रूप में इंग्लैंड की यात्रा करेंगे या भारत ए टीम के कोच के रूप में. ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद,  "गंभीर देश की रेड-बॉल टीम को मजबूत करने की कोशिश में हैं . इस कार्य के लिए प्रतिभा पूल का गहराई से विश्लेषण करना उनके लिए महत्वपूर्ण हो गयाा है."

ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद से गंभीर बीसीसीआई से इस बारे में चर्चा कर रहे हैं . बीसीसीआई के एक सूत्र ने अखबार को बताया, "उन्होंने रिजर्व पूल के बारे में स्पष्ट जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडिया 'ए' टीम के साथ यात्रा करने की इच्छा व्यक्त की है."  गंभीर को यह भी लगता है कि बोर्ड द्वारा आयोजित इंडिया 'ए' दौरों की संख्या फिलहाल पर्याप्त नहीं है.  वह चाहते हैं कि इस तरह के और अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. 

बता दें कि जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर संशय बना हुआ है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा का फॉर्म बेहद ही खराब रहा था. जिसके कारण उन्हें आखिरी टेस्ट से इलेवन से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में कयास लग रहे थे कि क्या रोहित अब टेस्ट नहीं खेलेंगे. अब ये देखना होगा कि क्या इंग्लैंड दौरे पर रोहित ही टेस्ट टीम के कप्तान होंगे या फिर कोई और होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive On Pahalgam Attack: जहां छुपे थे आतंकी उस अड्डे का हुआ खुलासा, देखें Video
Topics mentioned in this article