IND vs SA: 'मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है', दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद कोच गौतम गंभीर का बड़ा बयान

Gautam Gambhir Reaction on Lose Test Series vs SA: भारत को मिली टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी हार, 408 रन से जीती दक्षिण अफ्रीका.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir Reaction on Lose Test Series vs SA
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत, अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 408 रनों से हार गई, अफ्रीका ने 25 साल में पहली बार भारत में सीरीज जीता.
  • गुवाहाटी टेस्ट में भारत का स्कोर 95 पर 1 विकेट से गिरकर 122 पर 7 विकेट तक पहुंचा, जो स्वीकार्य नहीं है
  • गंभीर - टेस्ट क्रिकेट के लिए तेज और टैलेंटेड खिलाड़ियों से ज्यादा मजबूत और कम कौशल वाले खिलाड़ियों की जरूरत
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Gautam Gambhir Reaction on Lose Test Series vs SA: भारतीय टीम, साउथ अफ्रीका से दूसरा टेस्ट 408 रनों से हार गई, जिससे मेहमान टीम ने 25 साल में देश में अपनी पहली सीरीज जीती. सिर्फ़ 13 महीने के गैप में यह दूसरी बार था जब भारत को अपने घर में व्हाइटवॉश करना पड़ा, जिससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए क्वालिफ़ाई करने के उनके चांस बहुत कम हो गए.

गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में भारत की हार के बाद कोच गंभीर ने कहा

* हमें बेहतर खेलने की जरूरत है. 95 पर 1 विकेट से 122 पर 7 विकेट तक का स्कोर मंजूर नहीं है. "दोष तो मुझसे लेकर सभी का है."

* टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए आपको सबसे तेज-तर्रार और टैलेंटेड क्रिकेटरों की जरूरत नहीं है. हमें स्किल्स वाले मजबूत खिलाड़ियों की जरूरत है - गंभीर.

* मेरे भविष्य का फैसला BCCI को करना है, लेकिन मैं वही आदमी हूं जिसने इंग्लैंड में आपको नतीजे दिलाए और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कोच था - गंभीर.

* टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देना शुरू करें और सभी को इसमें हिस्सा लेना होगा. इसे पूरा करने के लिए हमें मिलकर कोशिश करने की जरूरत है - गंभीर

हेड कोच गौतम गंभीर की लीडरशिप में, भारत अब न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में पांच टेस्ट हार चुका है. यह 66 साल में पहली बार भी है जब टीम सात महीने के गैप में 5 टेस्ट हारी है.

Advertisement

549 रन का पीछा करना कभी मुमकिन नहीं था, लेकिन उम्मीद थी कि थोड़ी लड़ाई होगी, जो पांचवें दिन भारतीय पिच पर नहीं थी, जो अपनी पूरी ताकत दिखा रही थी, जिस पर गेंद फुफकारते सांप की तरह उछल रही थी और ऐसे मुड़ रही थी जैसे किसी हेयरपिन हिमालयन बेंड पर हो.

इस टेस्ट मैच में एक बेहतरीन ऑलराउंडर की भूमिका निभाने वाले मार्को जेनसन ने एक हाथ से शानदार बॉलिंग करते हुए भारत को 63.5 ओवर में 140 रन पर समेट दिया और टेम्बा बावुमा की टीम को लंबे समय तक याद रखने लायक जीत दिलाई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Babri Masjid के Posters पर छिड़ा बवाल, क्या बोले स्थानीय लोग ? | Murshidabad | Kolkata | Bengal