Gautam Gambhir Record as a Coach in ICC Tournament: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ, भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने एक खास उपलब्धि हासिल की. भारतीय क्रिकेटर के तौर पर गंभीर ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जो आईसीसी ट्रॉफी बतौर खिलाड़ी और बतौर कोच जीत चुके हैं और ठीक यही कारनामा उन्होंने आईपीएल में भी कर दिखाया है. ICC इनेंट में गंभार दुनिया ऐसे पांचवें व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने खिलाड़ी और कोच दोनों के रूप में ICC टूर्नामेंट जीता है. इससे पहले यह उपलब्धि राहुल द्रविड़ (भारत), डैरेन लेहमैन (ऑस्ट्रेलिया), ज्योफ मार्श (ऑस्ट्रेलिया) और गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ्रीका) के नाम रही है.
भारत की फाइनल में शानदार जीत
फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 251 रन बनाए. भारतीय गेंदबाजों ने किफायती गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोक दिया. जवाब में, कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे भारत की जीत की नींव रखी गई. श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने भी अहम योगदान दिया. अंत में रवींद्र जडेजा ने 49वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर भारत को जीत दिलाई.
गंभीर के लिए यह पहली बड़ी ट्रॉफी
यह जीत गौतम गंभीर के लिए बेहद खास थी क्योंकि मुख्य कोच के रूप में यह उनकी पहली ICC ट्रॉफी थी. उन्होंने पिछले साल राहुल द्रविड़ की जगह टीम की जिम्मेदारी संभाली थी. द्रविड़ ने बतौर कोच भारत को 2024 टी20 विश्व कप का खिताब दिलाया था.
ICC टूर्नामेंट जीतने वाले दिग्गज खिलाड़ी और कोच
गंभीर से पहले डैरेन लेहमैन ने ऑस्ट्रेलिया को 2015 विश्व कप जिताया था, जबकि वह बतौर खिलाड़ी 1999 और 2003 में भी विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. ज्योफ मार्श ने 1999 में ऑस्ट्रेलिया को कोच के रूप में विश्व कप जिताया और 1987 में बतौर खिलाड़ी विश्व कप जीता. वहीं, गैरी कर्स्टन ने 2011 में भारत को विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी, जबकि बतौर खिलाड़ी वह 1998 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा थे.
गंभीर के लिए चुनौतीपूर्ण रहा था सफर
गंभीर पर शुरुआत में काफी दबाव था. भारत ने उनके नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज गंवाई, फिर न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट हार गया, और ऑस्ट्रेलिया से 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी हार गया. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज जीतकर लय हासिल की. फिर, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम ने सभी मैच जीते और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई.