Gautam Gambir: "हम भविष्य में भी इसी तरह..." अक्षर पटेल के 'प्रमोशन' पर हुआ सवाल तो गौतम गंभीर के तेवर हुए आक्रमक, बड़ा बयान देकर मचाई सनसनी

Gautam Gambhir Reaction on Axar Patel: मुख्य कोच गौतम गंभीर से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्षर पटेल के प्रमोशन को लेकर सवाल पूछा गया तो गंभीर के तेवर आक्रमक हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gautam Gambhir: अक्षर पटेल के 'प्रमोशन' पर हुआ सवाल तो गौतम गंभीर के तेवर हुए आक्रमक

Gautam Gambhir on Axar Patel: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें टीम इंडिया ने 142 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने यह सीरीज 3-0 से अपने नाम की. मुख्य कोच गौतम गंभीर इस जीत के बाद मीडिया के सामने आए. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब गौतम गंभीर से अक्षर पटेल के प्रमोशन को लेकर सवाल पूछा गया तो गंभीर के तेवक आक्रमक हो गए. गंभीर ने अपने फैसले का बचाव किया और साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में यह बदलाव जारी रहने वाला है.

भारत और इंग्लैंड के बीच हुई वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अक्षर पटेल को हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे दिग्गजों से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. हालांकि, तीसरे वनडे में उन्हें एक बार फिर से इन दोनों के बाद बल्लेबाजी का मौका मिला.

जब गंभीर से इसको लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा,"क्रिकेट इसी तरह खेला जाना चाहिए. मैं जानता हूं कि बहुत से लोग इसके बारे में बात करते हैं, लेकिन हमें इसी तरह से खेल खेलना है और इसी तरह से क्रिकेट खेलना चाहिए. यह बल्लेबाजी क्रम के बारे में नहीं है. यह इस बारे में है कि कौन क्या प्रभाव डाल सकता है."

Advertisement

गौतम गंभीर ने आगे कहा,"और यह इसके बारे में है... यदि आपके पास एक क्वालिटी बाएं हाथ का खिलाड़ी को मध्यक्रम में रखने का विकल्प है, तो आप ऐसा क्यों नहीं करेंगे? आप शीर्ष पांच में दाएं हाथ के बल्लेबाज को क्यों रखना चाहेंगे?"

Advertisement

गौतम गंभीर का यह स्टेंड, राहुल द्रविड़ के कार्यकाल से पूरा अलग है. राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में मैनेजमेंट रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को टॉप-5 में रखा गया था और सभी दाएं हाथ के बल्लेबाज थे. लेकिन गंभीर के कार्यकाल में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन पर अधिक फोकस रखा गया है.

Advertisement

गौतम गंभीर ने इस मामले पर आगे कहा,"हम औसत और आंकड़ों और अन्य चीजों को नहीं देखते हैं. हम यह देखते हैं कि उस नंबर पर कौन बेहतर प्रदर्शन कर सकता है." बता दें, अक्षर पटेल ने पहले श्रीलंका के खिलाफ नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हुए 44 रनों की पारी खेली. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ नंबर-5 पर खेलते हुए 52 और 41 रनों का पारी खेली.

Advertisement

गंभीर ने अक्षर की तारीफ करते हुए कहा,"अक्षर ने शानदार प्रदर्शन किया है. दोनों मैचों (इंग्लैंड के खिलाफ) में उन्हें मौका मिला, उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे पता है कि लोग हमेशा इसके बारे में बात करेंगे. लेकिन मुझे लगता है कि हम भविष्य में भी इसी तरह जाना चाहते हैं."

बात अगर मुकाबले की करें तो भारत ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बुधवार को इंग्लैंड को 142 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 356 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया. ओपनर शुभमन गिल ने 102 गेंद पर 112 रनों की शानदार पारी खेली. श्रेयस अय्यर (78) और विराट कोहली (52) ने भी अर्द्धशतक बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही. फिल सॉल्ट और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 6.2 ओवर में 60 रन जोड़े. अर्शदीप सिंह ने मैच के सातवें ओवर में डकेट (34) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. नौवें ओवर में उन्होंने सॉल्ट (23) को भी पैवेलियन भेजा. इसके बाद लगातार अंतराल पर इंग्लैंड के विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 34.2 ओवर में 214 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ से टॉम बैनटन ने 38, जो रूट ने 24 और हैरी ब्रूक ने 19 रन बनाए. निचले क्रम में गस एटकिंसन ने 19 गेंद पर 38 रन की तेज पारी खेली. हालांकि, इनमें से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका.

(आईएएनएस से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: RCB Captain Announcement: विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान, फ्रेंचाइजी आज करेगी खुलासा, जानें कब और कहां देखें लाइव

यह भी पढ़ें: Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब उड़ान भरेगी टीम इंडिया? BCCI के इस फैसले से सभी हैरान

Featured Video Of The Day
PAK में समुद्र से आग बरसाएगा भारत, Indian Navy को मिलेगी ये घातक मशीन | Pahalgam Terror Attack
Topics mentioned in this article