Gautam Gambhir: आखिर ऐसी क्या समस्या आ खड़ी हुई जो बॉर्डर गावस्कर जैसी सीरीज को छोड़कर घर लौट रहे हैं गौतम गंभीर?

Gautam Gambhir To Return India For Personal Emergency: गौतम गंभीर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट रहे हैं. इसके पीछे का कारण अबतक सामने नहीं आ पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir To Return India For Personal Emergency: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारत लौट रहे हैं. ऐसी क्या वजह हो गई कि वह बॉर्डर गावस्कर जैसी ट्रॉफी को छोड़कर स्वदेश रवाना हो रहे हैं. इसके बारे में खुलासा नहीं हो पाया है. सूत्रों के मुताबिक किसी निजी कार्य की वजह से वह भारत आ रहे हैं. हालांकि, सुखद भरी खबर यह है कि वह दूसरे टेस्ट मुकाबले से पूर्व ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे. 

इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई से जुड़े सूत्रों का हवाला देते हुए बताया है कि हेड ने देश लौटने के पीछे की वजह नहीं बताई है. हालांकि, इसकी सुचना उन्होंने काफी पहले ही बीसीसीआई को दे दी थी. उस दौरान उन्होंने यह भी बताया था कि वह पिंक टेस्ट (दूसरे टेस्ट) से पूर्व टीम इंडिया को फिर से ज्वाइन कर लेंगे. 

बुधवार को कैनबरा रवाना होगी टीम इंडिया 

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. उसके लिए टीम इंडिया बुधवार (27 नवंबर 2024) को कैनबरा के लिए रवाना होगी. अहम मुकाबले से पूर्व ब्लू टीम को यहां दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच खेलना है.

गंभीर की गैरमौजूदगी में सपोर्ट स्टाफ उठाएगी जिम्मेदारी 

अब सवाल उठता है कि गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की तैयारियों की जिम्मेदारी कौन लेगा? तो इसका उनका सपोर्ट स्टाफ है. गंभीर की गैरमौजूदगी उनके असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल और फील्डिंग कोच टी. दिलीप भारतीय तैयारियों पर अपनी पैनी नजर रखेंगे. 

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा चुकी है टीम इंडिया 

सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से 25 नवंबर के पिच पर्थ में खेला गया. जहां टीम इंडिया बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 295 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो तेज गेंदबाज और पिछले मैच के कप्तान जसप्रीत बुमराह रहे. जिन्होंने मैच में कुल आठ विकेट चटकाए.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के दिल में कौन, केएल राहुल या कोई और? पार्थ जिंदल ने कप्तानी पर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
26/11 Mumbai Attack: Mumbai Terror Attack की उस रात कैसे हत्थे चढ़ा था Ajmal Kasab, Police ने बताई आंखों-देखी
Topics mentioned in this article