Video: लॉर्ड्स में असली दादागिरी..Joe Root के आउट होते ही Gautam Gambhir ने भरी हुंकार, रिएक्शन ने मचाई खलबली

Gautam Gambhir Angry reaction viral: रूट को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई,  वहीं, जब रूट आउट हुए तो कोच गौतम गंभीर ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir Angry reaction viral, Lord's Test
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत के लिए 135 रन और इंग्लैंड को छह विकेट की जरूरत है.
  • इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर समाप्त हुई जिसमें जो रूट ने 40 रन बनाए और वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें बोल्ड किया.
  • भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन बनाए.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Gautam Gambhir Angry reaction:  भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स (IND vs ENG Lord's test) में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है. टीम इंडिया जीत से महज 135 रन दूर है, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट की दरकार है. पांचवें दिन भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीद केएल राहुल और ऋषभ पंत हैं. दोनों को मैच जीताने वाली पारी खेलनी होगी. पांचवें दिन पहले घंटे का खेल काफी अहम होने वाला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज बचे हुए लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे या नहीं. वहीं, दूसरी ओर टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड की पारी में सबसे बड़ा स्कोर जो रूट ने बनाया. रूट ने 40 रन की पारी खेली.

बता दें कि रूट को वाशिंगटन सुंदर ने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई,  वहीं, जब रूट आउट हुए तो कोच गौतम गंभीर ने जिस अंदाज में रिएक्ट किया, उसका वीडियो वायरल हो रहा है. गंभीर के रिएक्शन ने फैन्स का दिल जीत लिया. टेस्ट मैच सिराज और गिल के रिएक्शन के बाद अब गंभीर का आक्रमक रिएक्शन वायरल हो रहा है. 

वाशिंगटन सुंदर ने किया कमाल

भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 387 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 104 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ और ब्रायडन कार्स ने अर्धशतक जड़े. मेहमान टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक पांच विकेट निकाले.

Advertisement

इसके जवाब में, भारत की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया की ओर से केएल राहुल ने 100 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने 74 और रविंद्र जडेजा ने 72 रन का योगदान टीम के खाते में दिया। इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई. 

Advertisement

इस पारी में रूट ने 40 रन बनाए, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 33 रन की पारी खेली। भारत को जीत के लिए 193 रन का टारगेट मिला, लेकिन चौथे दिन की समाप्ति तक टीम इंडिया चार विकेट गंवाकर 58 रन ही बना सकी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cigarette जितने खतरनाक समोसे, जलेबी जैसे फ्राइड और मीठे फूड; जानिए सरकार की नई पहल