Gautam Gambhir Angry on Indian Players: भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच एशिया कप (Asia Cup)का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया. दोनों टीमों को एक-एक अंक से संतुष्ट रहना पड़ा. बता दें कि मैच रद्द होने के बाद भारत और पाकिस्तानी खिलाड़ी एक दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए नजर आए. जिसे देखकर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भड़क गए हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गंभीर ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को नसीहत दी और कहा कि "दोस्ती बाहर रहनी चाहिए, भारतीय टीम 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रही है और उन्हें स्टेडियम के अंदर दोस्ती का ऐसा प्रदर्शन नहीं करना चाहिए.. ऐसे जज्बात और दोस्ती के सारे एक्ट मैदान के बाहर होनी चाहिए."
भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "जब आप अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए मैदान पर खेलते हैं, तो आपको दोस्ती को सीमा रेखा के बाहर छोड़ देना चाहिए.. गेम फेस होना जरूरी है. दोस्ती बाहर रहनी चाहिए. दोनों टीमों के खिलाड़ियों की आंखों में मैदान पर आक्रामकता होनी चाहिए. उन 6 या 7 घंटों के बाद आप क्रिकेट के बाद जितना चाहें उतना मिलनसार हो सकते हैं, लेकिन ये घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि आप सिर्फ अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं, आप एक अरब से अधिक की आबादी वाले देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं"
गंभीर ने आगे कहा, ''इन दिनों आप प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाड़ियों को एक-दूसरे की पीठ थपथपाते और एक-दूसरे को देखकर जी हुजूरी करते हुए देख रहे हैं लेकिन कुछ साल पहले आपने ऐसा कभी नहीं देखा होगा.. आप फ्रेंडली मैच नहीं खेल रहे हो, जबतक आप मैदान पर हैं तबतक आपको एक दूसरे के खिलाफ आक्रमक होना पड़ेगा."
गौतम गंभीर ने इसके अलावा क्रिकेट में स्लेजिंग को लेकर भी बात की और कहा कि, "खिलाड़ियों के बीच स्लेजिंग ठीक है, उन्हें कभी भी इसे व्यक्तिगत नहीं लेना चाहिए. आप छींटाकशी कर सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत मत बनिए..आपको अपनी सीमा के भीतर रहना होगा. किसी के परिवार के सदस्य को शामिल न करें या बहुत अधिक व्यक्तिगत न बनें.. हंसी-मजाक ठीक है, स्लेजिंग ठीक है."
गौतम गंभीर ने कमरान अकमल को लेकर भी बात की और कहा कि मेरी और अकमल की दोस्ती रही है. "हम मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ आक्रमक बने रहते थे लेकिन मैच के बाद हमारी खूब बातें होती थी. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. वास्तव में, मैंने उसे एक बल्ला दिया और उसने भी मुझे एक बल्ला दिया.. मैंने पूरा एक सीज़न उस बल्ले से खेला जो कामरान ने मुझे दिया था..हमने हाल ही में एक घंटे तक आपस में बात की थी. "