अंत में गौतम गंभीर ने भी माना मैदान में कौन करता है ज्यादा झगड़ा, 2 'यारों' की यादगार मीटिंग, VIDEO

Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: बीसीसीआई ने गौतम गंभीर और विराट कोहली का एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियो में गंभीर ने कोहली के कुछ दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है.

Advertisement
Read Time: 3 mins
G

Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: करीब 43 दिनों की छुट्टी के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है. इस बार उसका मुकाबला रेड बॉल क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर, 2024) से चेन्नई में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पूर्व बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 2 दिग्गज क्रिकेटरों का वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर और वर्तमान दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. जब दोनों खिलाड़ी साथ में बैठे तो उनके बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जो कुछ इस प्रकार है- 

गौतम गंभीर ने विराट कोहली के 2014/15 दौरे को किया याद 

विराट कोहली का बल्ला 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खूब चला था. इसी पल को याद करते हुए गंभीर ने उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, ''मुझे बखूबी याद है तुम्हारा ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा था. तुमने उस दौरे पर खूब रन बनाए. वहां तुम एक अलग ही जोन में थे. मेरे लिए भी कुछ ऐसा ही पल नेपियर (न्यूजीलैंड) में था. अगर मैं पीछे मुडकर देखूं तो सोचता हूं कि क्या मैं फिर से कभी ढाई दिन बल्लेबाजी कर पाऊंगा. मुझे नहीं लगता है कि मैं वह फिर से कर सकता हूं. इस पारी के बाद मैं वापिस कभी भी उस जोन में नहीं जा पाया. 

Advertisement

गौतम गंभीर ने नेपियर में की थी करिश्माई बल्लेबाजी 

टीम इंडिया 2009 में न्यूजीलैंड दौरे पर थी. टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला नेपियर में खेला गया. जहां गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में करीब ढाई दिनों तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को हार के खतरे से बचाया था. यहां उन्होंने कुल 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए थे. नतीजन एक समय हार के कगार पर खड़ी भारतीय टीम यह मुकाबला ड्रा कराने में कामयाब रही.

Advertisement

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया था गदर 

वहीं 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. यहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खूब चला था. उन्होंने देश के लिए 8 पारियों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे.

Advertisement

कोहली का दिलचस्प सवाल 

बातचीत के दौरान विराट कोहली ने गौतम गंभीर से सवाल किया कि आप जब मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ते हैं तो उस दौरान आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है. विवाद के बाद आप अपने जोन से बाहर हो जाएंगे और आउट हो जाएंगे या फिर आप इस विवाद से और मोटिवेट होंगे.

Advertisement

कोहली के इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मुझसे ज्यादा तुमने मैदान में झगड़े किए हैं. मेरे हिसाब से इस सवाल का जवाब तुम बेहतर तरीके से दे सकते हो.''

यहां कोहली ने भी मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं तो यही खोज रहा हूं कि कोई मेरी बात से सहमत है या नहीं. मेरा ये नहीं कहना है कि गलत है. कोई तो बोले हां यही होता है.''

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: चेपॉक टेस्ट पर बारिश का साया, जानें किस दिन किस सत्र का खेल होगा प्रभावित, मैच का पूरा डिटेल्स यहां

Featured Video Of The Day
Animation और Content Creation के प्रशिक्षण के लिए सरकार खोलेगी IIT के स्तर का Centre Of Excellence
Topics mentioned in this article