Gautam Gambhir and Virat Kohli Interview: करीब 43 दिनों की छुट्टी के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम मैदान में उतरने के लिए तैयार है. इस बार उसका मुकाबला रेड बॉल क्रिकेट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ है. सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार (19 सितंबर, 2024) से चेन्नई में खेला जाएगा. सीरीज शुरू होने से पूर्व बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 2 दिग्गज क्रिकेटरों का वीडियो शेयर किया है. जिसमें टीम के मौजूदा कोच गौतम गंभीर और वर्तमान दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली एक दूसरे से चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं. जब दोनों खिलाड़ी साथ में बैठे तो उनके बीच काफी मजेदार बातचीत हुई, जो कुछ इस प्रकार है-
गौतम गंभीर ने विराट कोहली के 2014/15 दौरे को किया याद
विराट कोहली का बल्ला 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खूब चला था. इसी पल को याद करते हुए गंभीर ने उनकी सराहना की. उन्होंने कहा, ''मुझे बखूबी याद है तुम्हारा ऑस्ट्रेलिया दौरा शानदार रहा था. तुमने उस दौरे पर खूब रन बनाए. वहां तुम एक अलग ही जोन में थे. मेरे लिए भी कुछ ऐसा ही पल नेपियर (न्यूजीलैंड) में था. अगर मैं पीछे मुडकर देखूं तो सोचता हूं कि क्या मैं फिर से कभी ढाई दिन बल्लेबाजी कर पाऊंगा. मुझे नहीं लगता है कि मैं वह फिर से कर सकता हूं. इस पारी के बाद मैं वापिस कभी भी उस जोन में नहीं जा पाया.
गौतम गंभीर ने नेपियर में की थी करिश्माई बल्लेबाजी
टीम इंडिया 2009 में न्यूजीलैंड दौरे पर थी. टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला नेपियर में खेला गया. जहां गौतम गंभीर ने दूसरी पारी में करीब ढाई दिनों तक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम को हार के खतरे से बचाया था. यहां उन्होंने कुल 436 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए थे. नतीजन एक समय हार के कगार पर खड़ी भारतीय टीम यह मुकाबला ड्रा कराने में कामयाब रही.
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में मचाया था गदर
वहीं 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली एक अलग ही अंदाज में नजर आए थे. यहां 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला खूब चला था. उन्होंने देश के लिए 8 पारियों में 86.50 की औसत से 692 रन बनाए थे.
कोहली का दिलचस्प सवाल
बातचीत के दौरान विराट कोहली ने गौतम गंभीर से सवाल किया कि आप जब मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों से भिड़ते हैं तो उस दौरान आपके दिमाग में क्या चल रहा होता है. विवाद के बाद आप अपने जोन से बाहर हो जाएंगे और आउट हो जाएंगे या फिर आप इस विवाद से और मोटिवेट होंगे.
कोहली के इस सवाल का जवाब देते हुए गंभीर ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मुझसे ज्यादा तुमने मैदान में झगड़े किए हैं. मेरे हिसाब से इस सवाल का जवाब तुम बेहतर तरीके से दे सकते हो.''
यहां कोहली ने भी मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं तो यही खोज रहा हूं कि कोई मेरी बात से सहमत है या नहीं. मेरा ये नहीं कहना है कि गलत है. कोई तो बोले हां यही होता है.''