अजब-गजब ! लाइव मैच में स्क्रिप्ट' लिखकर लाया बॉलर, क्रिकेट के मैदान पर हुआ अनोखा

Viral cricket Video: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ( ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में 23 जून को खेले गए यूएई और स्कॉटलैंड के बीच मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Viral cricket Video:  आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2023 ( ICC Cricket World Cup Qualifier 2023) में 23 जून को खेले गए यूएई और स्कॉटलैंड के बीच मैच के दौरान एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान स्कॉटलैंड के गेंदबाज मार्क वॉट (Mark Watt) ने गेंदबाजी करने से पहले अपने पॉकेट से पर्ची निकाली और गेंद करने से पहले उसे पूरा पढ़ा फिर गेंदबाजी की, क्रिकेट में ऐसा काफी कम देखने को मिलता है. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर भी किया है. वीडियो को देखकर फैन्स के खूब सारे कमेंट आ रहे हैं. आईसीसी ने इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा, "स्क्रिप्ट को पढ़ने के बाद गेंदबाजी." 

अमूमन फिल्मों में स्क्रिप्ट का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब क्रिकेट में भी खिलाड़ी स्क्रिप्ट तैयार करके मैदान पर आ रहे हैं. इस नजारे ने हर किसी को हैरान कर दिया है फैन्स देखकर अपनी हंसी भी नहीं छूपा पा रहे हैं. 

वैसे, मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 50 ओवर में 8 विकेट पर 282 रन बनाए जिसमें कप्तान रिची बेरिंगटन ने 136 गेंद पर 127 रन की पारी खेली. वहीं, मार्क वॉट (Mark Watt) ने मैच में बल्लेबाजी करते हुए 44 रन बनाए थे. (ICC - यहां क्लिक करके देखें Video)

Advertisement
Advertisement

इसके बाद यूएई की टीम मैच में केवल 171 रन ही बना सकी. स्कॉटलैंड की टीम यह मैच 111 रन से जीतने में सफल रही. गेंदबाजी करते हुए मार्क वॉट को 1 विकेट भी मिला था. स्कॉलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन को शतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* IND vs WI: Sanju Samson को मिली वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI टीम में जगह, तो फैंस ने इस अंदाज़ में मनाया जश्न
* विंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट और वनडे टीम का ऐलान, पुजारा की छुट्टी, जायसवाल को मिली जगह

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट का मामला, पुलिस ने AAP MLA को नोटिस जारी किया | Breaking