हालांकि, शायद यह बहस का विषय है ही नहीं कि एमएस धोनी (MS Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीचर बेहतर कप्तान कौन है. एमएस (MS Dhoni) ने अपनी कप्तानी में भारत को तीन आईसीसी खिताब जिताए हैं, लेकिन यह तो सच ही है कि आंकड़े बोलते हैं! और एमएस धोनी और विराट के शुरुआती साठ टेस्ट मैचों में कप्तानी के आंकड़ों पर नजर दौड़ायी जाए, तो साफ है कि कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं. हालांकि, कोहली को अभी एएस धोनी की कई उपलब्धियों की बराबरी करना बाकी है.
कुछ इस अंदाज में गावस्कर ने टी20 वर्ल्ड कप के बयान को लेकर हसी पर किया पलटवार
इंग्लैंड दौरे पर वर्ल्ट टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए के लिए रवाना होने से पहले कोहली टेस्ट में कप्तानी करने के मामले में पूर्व कप्तान एमएस धोनी के साथ खड़े हैं. दोनों ही अभी तक भारत के लिए 60 टेस्ट मैचों कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन सफलता के मामले में कोहली काफी आगे हैं. जहां कोहली ने इन टेस्ट में 36 मैचों में जीत हासिल की है, तो धोनी के हिस्से में 27 टेस्ट मैचों में जीत आयीं.
आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'
विराट विंडीज में छह में से चार, दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक, दक्षिण अफ्रीका में तीन में से एक, ऑस्ट्रेलिया में सात में से दो और इंग्लैंड में पांच में से एक टेस्ट में जीत दर्ज की है. विराट अपनी कप्तानी में न्यूजीलैंड में दोनों टेस्ट में हारे. विराट की तुलना में एमएस धोनी ने अपनी कप्ताननी में न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में एक-एक टेस्ट में जीत दर्ज की है.
IPL 2021 के बचे मैच यूएई में होंगे, T20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर BCCI ने ICC से मांगा समय
बहुत ही बुरा समय एमएस का टेस्ट में तब रहा, जब उनकी टीम को साल 2011 में इंग्लैंड की धरती पर उसके हाथों 0-4 से मुंह की खानी पड़ी, तो साल 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों भी ऐसा ही हुआ. हालांकि, बात जब सीमित ओवरों की क्रिकेट की आती है, तो एमएस धोनी बतौर भारतीय कप्तान सभी बड़ी ट्रॉफियां जीत चुके हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में टी20 के अलावा 50-50 वर्ल्ड कप जीता. साथ ही, एमएस चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स को भी कई खिताब दिला चुके हैं.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.