Highest Run Scorer in 2023: रोहित से लेकर विराट तक, साल 2023 में दुनिया के इन पांच बल्लेबाजों के बल्ले से जमकर बरसे रन

Top Five Most Run Scorer of Year 2023: विश्व क्रिकेट के वो बल्लेबाज़ जिन्होंने साल 2023 में बल्ले से जमकर बरसाए रन

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Top Five Run Scorer in Calender Year 2023

Year Enders 2023: कुछ ही दिनों में साल 2023 खत्म होने वाला है. क्रिकेट फैंस के लिए यह पूरा साल बेहद खास रहा क्योंकि इस साल क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े टूर्नामेंट्स का आयोजन किया गया. इस दौरान दुनिया भर के बल्लेबाजों ने अपने बल्ले से रनों की झड़ी लगाई. आइए इस साल के पांच सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं- 

रोहित शर्मा 

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को साल 2023 ने कुछ ऐसे जख्म दिए जो शायद कभी नहीं भरेंगे. इस नि:स्वार्थ कप्तान के हाथ से पहले आईपीएल की ट्रॉफी गई, उसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब और अंत में बची हुई कसर कंगारूओं के हाथों वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार ने पूरी कर दी. भले ही रोहित के हाथ से कई ट्रॉफियां निकल गई, लेकिन इस साल उनका बल्ला जमकर गरजा. उन्होंने साल 2023 के 27 मैचों में 1255 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक शामिल हैं. 

विराट कोहली 

टॉप बल्लेबाजों की बात हो और विराट कोहली का नाम ना आए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. विराट कोहली ने साल 2023 में भी अपने बल्ले से जमकर आग उगली. इस साल रन बनाने के मामले में विराट कोहली दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 27 मैचों में 1377 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.

रिंकू सिंह 

साल 2023 का आईपीएल ने क्रिकेट जगत को एक बार फिर से धोनी के विनिंग छक्के की याद दिला दी. रिंकू सिंह ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच गेंदों में पांच छक्के लगाकर केकेआर को जीत दिला दी. इसके बाद से रिंकू सिंह को टीम इंडिया की टी20 और वनडे टीम में डेब्यू का मौका मिला. तब से लेकर अब तक रिंकू सिंह का बल्ला हर मैच में जमकर रन बरसा रहा है. 

रचिन रवींद्र

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के नाम से प्रेरित होकर एक परिवार ने अपने बेटे का नाम रचिन रवींद्र रखा. वर्ल्ड कप 2023 में इस रचिन रवींद्र नाम के खिलाड़ी ने ये बता दिया कि वो सचिन और द्रविड़ के सिर्फ नाम का नहीं बल्कि उनके खेल का भी मिश्रण हैं. वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रचिन रवींद्र बने. उन्होंने विश्व कप में 10 मैचों में 64.22 की औसत के साथ 578 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाए. 

डेरिल मिचेल 

न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल ने साल 2023 में शानदार बल्लेबाजी की. डेरिल मिचेल ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के खिलाफ दोनों मुकाबलों में शानदार शतकीय पारियां खेली. उनके इसी दमदार प्रदर्शन की वजह से आईपीएल की सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने मिनी ऑक्शन में 14 करोड़ खर्च कर मिचेल को खरीदा. मिचेल ने साल 2023 के 26 मैचों में 1204 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: Lucknow में CM Yogi ने फहराया तिरंगा, क्या कहा सुनिए ...
Topics mentioned in this article