IND vs SL: श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, BCCI ने शेयर किया सफर का मजेदार वीडियो

Team India Reached Sri Lanka: पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम सीरीज के टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि आर प्रेमदासा स्टेडियम 50 ओवर के मैचों की मेजबानी करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IND vs SL: BCCI Share Team India Video

IND vs SL Series: सोमवार को मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के लिए रवाना हो गई थी, अब टीम इंडिया के कोलंबो होते हुए पाल्लेकल तक के सफर का वीडियो बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर किया है. वीडियो में कई खिलाड़ी साथ में सेल्फी लेते हुए नज़र आ रहे है तो सूर्यकुमार यादव होटल के स्टाफ के साथ फोटो खिचाते हुए नज़र आ रहे हैं. वीडियो में सूर्यकुमार यादव के साथ टीम के अन्य खिलाड़ी में रियान पराग, संजू सैमसन, रवि बिश्नोई, कोच गौतम गंभीर और ऋषभ पंत भी वीडियो में दिखाई दे रहे है साथ ही टीम के बस से लेकर हवाई सफर की झलक को भी दिखाया गया है. टीम इंडिया वहां तीन मैचों की टी20 सीरीज और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. तीन टी20 मैच 27 जुलाई, 28 जुलाई और 30 जुलाई को खेले जाएंगे, जिसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जो 1 अगस्त से शुरू होगी.

पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम सीरीज के टी20 मैच की मेजबानी करेगा, जबकि आर प्रेमदासा स्टेडियम 50 ओवर के मैचों की मेजबानी करेगा. दौरे की शुरुआत से पहले, भारत के नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर का मानना ​​है कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी संभालनी होगी क्योंकि वह राहुल द्रविड़ और रवि शास्त्री जैसे खिलाड़ियों की जगह लेंगे. गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वे हमेशा मेरा साथ देंगे. मेरा लक्ष्य ड्रेसिंग रूम को खुशहाल और सुरक्षित बनाना है. मैं एक बहुत ही सफल टीम की कमान संभाल रहा हूं.

Advertisement

WTC और 50 ओवर के विश्व कप में उपविजेता. मुझे बड़ी जिम्मेदारी निभानी है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं." गंभीर को अपने KKR साथी अभिषेक नायर का समर्थन मिलेगा, जो टीम के सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे और रयान टेन डोशेट भी सहायक स्टाफ में शामिल होंगे. "मैंने पिछले दो महीनों में KKR के साथ IPL में अभिषेक और रयान के साथ मिलकर काम किया है. दोनों ही पेशेवर हैं और उम्मीद है कि वे कोच के रूप में भारतीय टीम के साथ सफल कार्यकाल बिताएंगे."

Advertisement

नायर ने भारत के लिए तीन वनडे खेले और अपने प्रथम श्रेणी करियर के दौरान मुंबई के साथ कई रणजी ट्रॉफी खिताब जीते, जो 100 से अधिक खेलों तक चला. एक सक्रिय खिलाड़ी के रूप में भी, नायर ने दिनेश कार्तिक का मार्गदर्शन किया और उन्हें अंतरराष्ट्रीय वापसी करने में सहायता की. हाल ही में, मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा दस सत्रों में अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने के बाद नायर की प्रशंसा की. नायर इससे पहले कैरेबियन प्रीमियर लीग में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं. दूसरी ओर, टेन डोशेट इस समय मेजर लीग क्रिकेट में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के साथ सहायक कोच के रूप में हैं. पूर्व क्रिकेटर केंट के साथ टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में भी थे.

Advertisement

(ANI इनपुट के साथ)

Featured Video Of The Day
California Wildfire: नहीं थम रही Los Angeles में तबाही, Shelter Homes में रहने को मजबूर 1.5 Lakh लोग
Topics mentioned in this article