IND vs AUS: Holy Kohli से Clown Kohli... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की बेशर्मी, पार की सारी हदें, विराट कोहली को बनाया निशाना

Australian media on Virat Kohli vs Sam Konstas: सैम कोंस्टास और विराट कोहली की मैदान पर हुई टक्कर के बाद विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने अपने सुर एकदम से बदल लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Virat Kohli- Sam Konstas: सैम कोंस्टस से विवाद पर विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने पार की सारी हदें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट कोहली की तारीफ की थी. भारत ने इस दौरे से पहले किए लगातार दो दौरो में जीत दर्ज की थी और इस दौरान अहम आकर्षण विराट कोहली रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को उम्मीद थी कि विराट कोहली से एक बार फिर टीआरपी मिलेगी और इसके लिए उन्होंने कोहली को लेकर अलग तरह से कवरेज की. अंग्रेजी अखबर द एडवरटाइजर ने इस सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली का ना सिर्फ फ्रेंट पेज पर जिक्र किया बल्कि इस सीरीज के लिए 'युगों की लड़ाई' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. ऑस्ट्रेलियाई अखबरों ने उन्हें नए किंग की संज्ञा तक दी. लेकिन जैसे ही मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू कर रहे 19 वर्षीय सैंम कोंस्टस से उनकी टक्कर हुई, ऑस्ट्रेलियन अखबरों के सुर बदल गए. कोई अब कोहली को जोकर कर रहा है तो कोई उनका मजाक उड़ा रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर विराट कोहली

गाबा टेस्ट के ड्रा होने के बाद विराट कोहली जब मेलबर्न आ रहे थे, तब भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और कोहली की तकरार हुई थी. एयरपोर्ट पर विराट कोहली और सन चैनल के एक पत्रकार की बहस के वीडियो आए थे. ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार विराट कोहली की फोटो ले रहे थे और विराट अपने परिवार के साथ थे और वो नहीं चाहते थे के उनके बच्चों की फोटो ली जाए. विराट ने इस दौरान यह भी साफ किया कि वो अपने परिवार के दौरान प्राइवेसी चाहते हैं. हालांकि, इस मामले ने अधिक तूल नहीं पकड़ा. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रंग बदला शुरू कर दिया है, इसके संकेत इस घटना से दिखने लगा.

सैम कोंस्टस से टकराए विराट कोहली

मेलबर्न में हो रहे सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई. इस दौरान सैम कोंस्टास ने बुमराह के एक ओवर में 18 रन भी बटोरे. पहले दिन ही विराट कोहली ने अपना एग्रेशन दिखाया और उनकी सैम कोंस्टास से टक्कर हुई. इस दौरान दोनों का कंधा टकराया.

Advertisement

विराट कोहली पर भड़के ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज

इस घटना को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने विराट कोहली की आलोचना की और कहा कि शारीरिक टक्कर के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए. पोंटिंग ने 'चैनल 7' पर कहा,"व्यक्तिगत रूप से, मुझे नहीं लगता कि यह सजा पर्याप्त कठोर था. ऐसी मिसालें हैं, अतीत में चीजें हुई हैं और यह आम तौर पर 15-25 प्रतिशत ठीक रही है, लेकिन यह बड़ी घटना थी."

Advertisement

उन्होंने कहा,"यह दुनिया भर में पूरे साल भर में क्रिकेट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दिन था. सोचिए अगर इस स्तर पर ऐसा होता है तो इसके क्या परिणाम होंगे? मुझे लगता है कि लोग सोचेंगे कि यह अब लगभग स्वीकार्य है."

Advertisement

पूर्व दिग्गज मार्क वॉ ने भी 'फॉक्स स्पोर्ट्स' के लिए कमेंट्री के दौरान ऐसे ही विचार साझा किए. उन्होंने जोर देकर कहा,"आप इस तरह के मामलों में तय सजा को बदल नहीं सकते हैं. विराट कोहली इस मामले को पीछे मुड़कर देखेंगे और कहेंगे,'मैंने गलत काम किया है'. मुझे लगता है कि यह जुर्माना बेहद कम है."

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सख्ती से नहीं निपटा गया तो ऐसी घटनाओं क्रिकेट में आम हो सकती है. उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि वह भाग्यशाली है कि निलंबन से बच गए. अगर उस पर जुर्माना लगा है तो कम से कम 75 प्रतिशत जुर्माना होना चाहिए था. 20 प्रतिशत कुछ भी नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि सैम कोंस्टास ने भारतीयों को हैरत में डाल दिया था."

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से पार की सारीं हदें

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सैम कोंस्टस से हुए विवाद के बाद विराट कोहली के लिए क्लॉन कोहली जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.  वेस्ट ऑस्ट्रेलियन अखबार ने विराट के लिए 'क्लोन' (जोकर) शब्द का इस्तेमाल किया.

ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने हेराल्ड सन के लिए अपने कॉलम में विराट कोहली पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- क्रिकेट विराट कोहली की हरकतों के साथ खड़े रहने में विफल है. उन्होंने लिखा कि जो अपराध कोहली ने किया, उसके हिसाब से उन्हें मिली सजा बेहद कम है.' वहीं,  एक और ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने कोहली के मुंह में पेसिफायर ठूस दिया है. इस आर्टिकल की हेडिंग 'किंग कॉन' है.

सेन क्रिकेट ने लिखा कि आईसीसी को अपना काम करना चाहिए. उन्होंने लिखा,"अगर आईसीसी अपना काम करती है, तो बॉक्सिंग डे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर विराट कोहली का आखिरी टेस्ट होना चाहिए."

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने लिखा कि 'सैंडपेपर-गेट स्कैंडल' के चलते विराट कोहली निलंबन से बच गए. आर्टिकल में बताया गया है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान 2018 में ऑस्ट्रेलिया के गेंद से छेड़छाड़ मामले के बाद आईसीसी आचार संहिता में बदलाव ने विराट को फायदा पहुंचाया और उन्हें प्रतिबंध से बचाया.

विराट कोहली के साथ फैन्स ने की बदतमीजी

विराट कोहली जब शुक्रवार को 36 रन बनाकर पवेलियन लौट रहे थे, तब ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय उनके खिलाफ हूटिंग की गई और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया. इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे. कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये.

जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए 'टनल' में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं. जिसकी एक छोटी सी क्लिप तब से वायरल हो गई है. इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े. वह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे.

(भाषा से इनपुट के साथ)

यह भी पढ़ें: Sam Konstas: "मैंने पहले से ही..." सैम कोंस्टास ने जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड बिगाड़ने के बाद कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: SA vs PAK: तीन साल बाद हुई टीम में एंट्री, सिर्फ एक विकेट लेकर मोहम्मद अब्बास ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड, जसप्रीत बुमराह को भी पछाड़ा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- 'पाकिस्तान के हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ'
Topics mentioned in this article