जिंबाब्वे पूर्व कप्तान ब्रेंडेन टेलर पर आईसीसी ने लगाया साढ़े तीन साल का प्रतिबंध

टेलर (Brendan Taylor) के ऊपर लगा यह प्रतिबधं 27 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा. और इसके बाद से जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान जुलाई 28 से अपनी क्रिकेट गतिविधि शुरू करने के लिए आजाद रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Brendon Taylor: जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडेन टेलर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • काफी समय पहले बुकी ने साधा था टेलर संपर्क
  • कोकिन का सेवन कराया और वीडियो भी बनाया
  • बुकी के बारे में आईसीसी को नहीं दी थी सूचना टेलर ने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नयी दिल्ली:

कुछ दिन पहले ही बुकी द्वारा संपर्क साधने की सूचना आईसीसी को देने में विफल रहने वाले जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ब्रेंडेन टेलर (Brendan Taylor) का डर सच निकला है. टेलर ने चंद दिन पहले ही इस बात का खुलास किया था कि कैसे एक भारतीय बुकी ने उन्हें कोकीन का सेवन कराकर उनका वीडियो बनाया और उन्हें फिक्सिंग करने के लिए ब्लैक मेल किया था. तब टेलर ने खुद को ऊपर बैन लगने का डर जताया था. और अब आईसीसी ने इस बारे में कड़ा फैसला लेते हुए ब्रेंडेटन टेलर को सभी तरह के स्तर की क्रिकेट से साढ़े तीन साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. 

यह भी पढ़ें: क्या हार्दिक पांड्या अब सच में एक ऑलराउंडर के रूप में खेलना भी चाहते हैं, VIDEO में खुद दिया जवाब

आईसीसी ने टेलर को अपनी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की चार धाराओं के तहत उन पर आरोप तय किए. इसके अलावा टेलर पर एंटी डोपिंग कोड के तहत भी एक आरोप लगाया गया. इससे पहले टेलर ने आईसीसी के ट्रिब्यूल के समक्ष हुयी सुनवायी में आरोपों को स्वीकार किया, जिसके बाद टेलर के खिलाफ साढ़े तीन साल के बैन का फैसला सुनाया गया. 

Advertisement

टेलर के ऊपर लगा यह प्रतिबधं 27 जुलाई 2025 तक जारी रहेगा. और इसके बाद से जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान जुलाई 28 से अपनी क्रिकेट गतिविधि शुरू करने के लिए आजाद रहेंगे. आईसीसी के जनरल मैजनेर (इंटीग्रिटी यूनिट) ने जारी बयान में कहा कि ब्रेंडेन ने 17 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिंबाब्वे का प्रतिनिधित्व किया. इस लंबे करियर में ब्रेंडेन अनगिनत बार हमारे एंटी-करप्शन और एंटी डोपिंग एजुकेशन प्रोग्राम से गुजरे हैं. ऐसे में वह यह अच्छी तह से जानते हैं कि उनके खिलाफ क्या आरोप तय किए गए हैं.  

Advertisement

यह भी पढ़ें:  'मुझे समझ नहीं आते रवि शास्त्री 2.O, मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता'

उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है कि उनके जैसा अनुभवी खिलाड़ी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह नहीं कर सका. हालांकि, टेलर ने अपने ऊपर लगाए सभी आरोपों को स्वीकारा है, जिसका जिक्र सजा में किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं टेलर के मैसेज को जल्द से जल्द बाकी खिलाड़ियों तक पहुंचाऊंगा, जिससे भ्रष्टाचार की किसी भी गतिविधि को जल्द से जल्द नाकाम किया जा सके

Advertisement

VIDEO: First Class Cricket और Test Match Cricket में क्या अंतर होता है

Featured Video Of The Day
Rajasthan में Vande Bharat Express के सामने आए 2 ऊंट, भीषण टक्कर में 1 ऊंट की मौत