
पूर्व लेफ्ट-आर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भारतीय प्रबंधन से कहा है कि वह तेजी से परिदृश्य में उभरकर सामने आए लेफ्टी बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) में नंबर-4 बल्लेबाज की संभावनाओं को देखना चाहिए. पिछले दिनों विंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के आगाज के बाद से ही तिलक वर्मा एकदम से ही फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की आंखों का नूर बन गए हैं. अभी तक खेले तीन मैचों में तिलक ने 39, 51 और 49 रन बनाए हैं, लेकिन तिलक की पारियों से ज्यादा यह उनकी एप्रोच और खेलने का अंदाज है, जिसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है. ओझा ने कहा कि शीर्ष क्रम में लेफ्टी बल्लेबाज के अभाव के चलते तिलक वर्मा भविष्य में एक सटीक पसंद साबित हो सकते हैं.
"जब भी ऐसा होता है, तो पता चल जाता है कि यह मेरा दिन है", दोहरे शतकवीर पृथ्वी साव ने कहा
ओझा ने पूर्व में ट्वीटर और अब X पर कहा कि टीम इंडिया के लिए वनडे में नंबर-4 क्रम को व्यवस्थित करने के लिए क्या तिलक वर्मा के शामिल होने की कोई संभावना है? वह उदीयमान दिखता है और उसने बहुत ही मजबूत मनोदशा का परिचय दिया है. साथ ही, उसके पास लेफ्टी होने का फायदा है. मंगलवार को तिलक और सूर्यकुमार ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. सूर्यकुमार ने अपने संघर्ष का सूखा खत्म करते हुए 44 गेंदों पर 83 रन बनाए थे.
वहीं, तिलक 37 गेंदों पर 49 रन बनाए थे. और कप्तान हार्दिक पांड्या के छक्का जड़ने के बाद वह अर्द्धशतक से चूक गए थे. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब जीत के लिए जब एक रन की दरकार थी और करीब 13 गेंद बाकी बची थीं, तो हार्दिक ने छक्का जड़ दिया था. इसके लिए हार्दिक को अभी तक सोशल मीडिया से खऱी-खोटी सुननी पड़ रही है.
--- ये भी पढ़ें ---