Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez ) ने भी रिएक्ट किया है. मोहम्मद हफीज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट शेयर कर घटना पर खेद जताया है. मोहम्मद हफीज ने लिखा, 'दुखद और हृदयविदारक.'मोहम्मद हफीज का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मोहम्मद हफीज के अलावा दानिश कनेरिया ने भी पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. (Former Pakistan captain Mohammad Hafeez condemns Pahalgam terror attack)
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय क्रिकेटरों ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शे.र कर अपने गुस्से का इजहार किया है. वहीं, आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों ने काली पट्टी बांधकर इस घटना की निंदा की थी.
आतंकवादियों को मिलेगा करारा जवाब
भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि "कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले में शामिल लोगों को निकट भविष्य में कड़ा जवाब दिया जाएगा और भारत ऐसी किसी भी आतंकवादी गतिविधि से डर नहीं सकता. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनकी यह टिप्पणी पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के एक दिन बाद आई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, जिससे भारत और विदेशों में व्यापक आक्रोश फैल गया था. र
क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘मैं इस मंच से देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस घटना के मद्देनजर भारत सरकार हर आवश्यक और उचित कदम उठाएगी.'' उन्होंने कहा, "और हम न केवल उन लोगों का पता लगाएंगे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. हम उन लोगों तक भी पहुंचेंगे जिन्होंने पर्दे के पीछे बैठकर भारत की धरती पर इस नापाक कृत्य को अंजाम देने की साजिश रची. " रक्षा मंत्री ने कहा, "भारत इतनी पुरानी सभ्यता और इतना बड़ा देश है कि वह किसी भी आतंकवादी गतिविधि से भयभीत नहीं हो सकता।" उन्होंने कहा, "ऐसे कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों को निकट भविष्य में कड़ा जवाब मिलेगा."