वर्ल्ड कप खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय घरेलू क्रिकेटर यो महेश (Yo Mahesh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 टीम (India U-19) की ओर से यो महेश (Yo Mahesh) खेल चुके हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप में यो महेश के अलावा भारतीय अंडर 19 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
वर्ल्ड कप खेल चुके इस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय घरेलू क्रिकेटर यो महेश (Yo Mahesh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. साल 2006 में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर-19 टीम (India U-19) की ओर से यो महेश (Yo Mahesh) खेल चुके हैं. अंडर 19 वर्ल्ड कप में यो महेश के अलावा भारतीय अंडर 19 टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रवींद्र जडेजा और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे. अपने 33वें जन्मदिन के मौके पर महेश ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया. महेश ने 50 फर्स्ट क्लास, 61 लिस्ट ए और 46 टी-20 मुकाबले खेले हैं, लेकिन उन्हें भारतीय टीम के सीनियर टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला. भले ही यह खिलाड़ी भारतीय सीनियर टीम की ओर से नहीं खेल पाया लेकिन आईपीएल (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलने का मौका मिला.

विराट कोहली के बचपन के कोच को नियुक्त किया गया दिल्ली रणजी टीम का कोच

आईपीएल के अलावा महेश ने तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में भी अपनी भागीदारी दी है. अपने घरेलू करियर के दौरान यो महेश चोटों से काफी परेशान रहे यही कारण रहा कि अपने करियर को वो लंबा नहीं खींच पाए. उन्होंने 108, लिस्ट ए में 60 और टी-20 मैचों में 52 विकेट हासिल करने में सफल रहे. आईपीएल की बात करें तो उन्होंने 18 मैच खेले और इस दौरान 21 विकेट लेने में सफल रहे. 

Advertisement

2006 अंडर-19 वर्ल्ड कप में किया अच्छा परफॉर्मेंस
यो महेश (Yo Mahesh) ने 2006 के अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार गेंदबाजी की थी और 6 मैच में 11 विकेट लेने में सफल रहे थे. इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में यो महेश भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज थे. महेश से ज्यादा भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पीयूष चावला ने चटकाए थे. चावला के नाम 13 विकेट दर्ज रहे थे. आईपीएल के पहले सीजन में यो महेश ने शानदार परफॉर्मेंस किया था और 16 विकेट लिए थे. आईपीएल के पहले सीजन में महेश दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे.

Advertisement
Advertisement

Aus vs Ind: पैट कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्यूरेटर तक पहुंचायी अपनी इच्छा

दिल्ली के अलावा सीएसके की ओर से महेश ने 5 मैच खेले और अपने नाम 3 विकेट लेने में सफल रहे. आखिरी बार यह भारतीय गेंदबाज 2019 में तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL)  में खेलते हुए देखा गया था. संन्यास के समय यो महेश ने बीसीसीआई को धन्यवाद कहा, उन्होंने कहा कि" 'मैं बीसीसीआई का शुक्रिया अदा करता हूं जिसने मुझे अंडर-19 और इंडिया-ए के स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया. यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है. यो महेश ने अपने घरेलू क्रिकेट करियर का का अंत 253 विकेटों के साथ और 1000 से अधिक रन के साथ किया.

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

Featured Video Of The Day
Dharavi Redevelopment Project पर Uddhav Thackeray के विरोध पर Eknath Shinde की खुली चुनौती