पूर्व पेसर वेंकटेश प्रसाद ने चुने अपने 5 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटर, कोहली, रोहित का न होना हैरानी भरा

वेंकटेश प्रसाद अपने समय में भारत के प्रतिष्ठित बॉलरों में से एक रहे हैं. और उनके 5 सबसे पसंदीदा भारतीय क्रिकेटरों में विराट का नाम न होना हैरान करने वाला है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

भारत के पूर्व पेसर और सेलेक्टर की भूमिका निभा चुके वेंकटेश प्रसाद ने रविवार को भारतीय इतिहास के अपने सर्वश्रेष्ठ 5 क्रिकेटरों के नाम का ऐलान किया, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसमें मॉडर्न ग्रेट विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम शामिल नहीं है. प्रसाद ने अपने पसंदीदा पांच खिलाड़ियों के नामों का ऐलान X पर आयोजित Aks me anything सेशन के दौरान किया. अपने 5 पसंदीदा या सर्वश्रेष्ठ भारतीय क्रिकेटरों के रूप में वेंकटेश प्रसाद ने सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले को शीर्ष चार पायदान पर रखा है. वहीं, पांचवें क्रम पर इस पूर्व पेसर ने राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग और गुंडप्पा विश्वनाथ को संयुक्त रूप से जगह दी है.  

वैसे जब एक फैन ने मॉडर्न एरा में कौन भारतीय खिलाड़ी उनके हिसाब से ग्रेट है, तो वेंकी ने कोहली और बुमराह का नाम लिया

वेंकटेश प्रसाद ने इसका जवाब दिया है कि हमारे बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ क्यों इतने खराब हो चुके हैं

एक फैन ने वेंकटेश से उनके पसंदीदा सर्वकालिक 4 सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों को लेकर सवाल किया, तो इसका जवाब भी इस पूर्व पेसर ने साफ-साफ दे दिया

Featured Video Of The Day
PM Modi Putin Meet: महाशक्तियों का मंच...Trump नीति पर पंच! | SCO Summit | PM Modi China Visit