Dilip Doshi: पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन, 30 की उम्र के बाद डेब्यू, टूटे पांव के साथ की थी गेंदबाजी

भारतीय क्रिकेट टीम के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Dilip Doshi: पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी का निधन

Dilip Doshi died aged 77: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर दिलीप दोशी का सोमवार को 77 वर्ष की आयु में निधन हो गया. रिपोर्ट्स की मानें तो उनका निधन लंदन में हृदय संबंधी समस्याओं के कारण हुई है. दिलीप दोशी सालों से लंदन में रह रहे थे. बीसीसीआई ने पूर्व भारतीय के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

दिलीप दोशी ने 33 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने 114 टेस्ट विकेट लिए, जिसमें छह बार पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है. उन्होंने 15 वनडे मैचों में 3.96 की इकॉनमी रेट से 22 विकेट भी लिए. दोशी ने सौराष्ट्र, बंगाल, वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेला.

दोशी ने 1970 के दशक की प्रसिद्ध स्पिन चौकड़ी के नक्शेकदम पर चलते हुए 32 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. वह नॉटिंघमशायर में वेस्टइंडीज के दिग्गज गारफील्ड सोबर्स से भी काफी प्रभावित थे. दोशी 1980 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जल्दी और चुपचाप बाहर हो गए क्योंकि वह उस समय भारतीय क्रिकेट को चलाने के तरीके से सहमत नहीं थे. 

दिलीप दोशी भारत के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 30 साल की उम्र के बाद डेब्यू किया और भारत के लिए 100 से अधिक विकेट झटके. दिलीप दोशी 1981 में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में हुए ऐतिहासिक मुकाबले में भारत की जीत में दोशी ने पांच विकेट झटके थे. दोषी इस मैच में पांव के फ्रैक्चर के साथ खेले थे.

दिलीप दोशी अपनी टेस्ट पारी पर पंजा जड़ने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल रहे. दिलीप दोषी और मियादाद का रूम नंबर-वाला किस्सा भी काफी फेमस है.

Featured Video Of The Day
Delhi में आजकल CM का Phone क्यों चर्चा में है, ये बड़ी बात आई सामने | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article