South Africa vs India, Final: इंग्लिश पूर्व स्पिनर मोंटी पनसेर ने फाइनल से पहले कोहली को लेकर कर दी यह "विराट" भविष्यवाणी

South Africa vs India, Final: विराट अपने प्रदर्शन को लेकर करोड़ों भारतीय प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं

Advertisement
Read Time: 3 mins
Ind vs Sa Final: फाइन में विराट पर सभी की नजरें टिकी हैं
नई दिल्ली:

Panesar big predicion about Virat Kohli: जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया शनिवार को बाराडोस में दक्षिण अफ्रीका (India vs South Afirca) के खिलाफ खिताबी जंग में भिड़ने जा रही है, तो फैंस के एक बड़े वर्ग के बीच चर्चा का विषय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन बना हुआ है. अभी तक खेले  मैचों की इतनी ही पारियों में कोहली का औसत 11 से नीचे का है. बहरहाल, इससे इतर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत की खिताबी जीत की बात कहते हुए विराट को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है.  इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ने एक सवाल के जवाब में साफ-साफ कहा कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइल मुकाबला जीतेंगे और विराट कोहली शतक जड़ेंगे. वैसे पनेसर के अलावा भारतीय कप्तान रोहित से भी कोहली को पूरा समर्थन मिला है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

T20 World Cp 2024 Final: अगर बारिश से धुला भारत vs दक्षिण अफ्रीका फाइनल, तो फिर ऐसा होगा परिणाम, डिटेल से जानें सारे जवाब

T20 World Cup 2024 final: यह सबसे मजबूत संभावित भारतीय XI मैदान पर उतरेगी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ, जानें सभी का प्रदर्शन

Advertisement

रोहित ने कहा कि वह एक स्तरीय बल्लेबाज हैं. कोई भी खिलाड़ी इस तरह की फॉर्म से गुजर सकता है. हम सभी को उनका स्तर मालूम है और बड़े मैचों में हम उनके महत्व को समझते हैं.  भारतीय कप्तान बोले कि फॉर्म कभी भी समस्या नहीं रही है. जब आप देश के लिए 15 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल लेते हो, तो फॉर्म कभी भी समस्या नहीं रहती. पनेसर बोले कि कोहली अच्छे दिख रहे हैं और उनका इरादा साफ दिख रहा है. संभवत: उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा है. 

Advertisement

हैरानी फैंस को इस बात पर है कि...

दरअसल तमाम पंडित और फैंस को कोहली की नाकामी पर हैरानी इस बात पर कि दिग्गज बल्लेबाज ने विश्व कप से कुछ दिन पहले ही खत्म हुए आईपीएल के संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. कोहली आईपीएल में 15 मैचों में 61.75 के औसत, एक शतक और 5 अर्द्धशतक से 741 रन बनाकर शीर्ष पर रहे थे. लेकिन विश्व कप में उनके बल्ले की एकदम से हवा निकल गई. इसी बड़ी वजह के कारण कोहली के फैंस बिल्कुल भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. 
 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
West Bengal के Lakshmikanta Pur में बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई | India@9 | NDTV India