"वह गुणवत्ता से भरपूर है...", यह खिलाड़ी है विश्व क्रिकेट का दूसरा 'जैक कैलिस', केविन पीटरसन ने बताया

Kevin Pietersen react on Shubman Gill : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने उस बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसे देखकर उन्हें जैक कैलिस की याद आ गई है. पीटरसन का बड़ा बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Kevin Pietersen Big Statement on Shubman Gill : पीटरसन का बड़ा बयान
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जैक कैलिस को विश्व क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है, जिन्होंने वनडे और टेस्ट दोनों में समान प्रदर्शन किया.
  • कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन बाद में शानदार प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई.
  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शुभमन गिल की तुलना जैक कैलिस से करते हुए उनकी धीमी शुरुआत और बाद की सफलता पर जोर दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Kevin Pietersen on Shubman Gill : जैक कैलिस (Jacques Kallis) को विश्व क्रिकेट का सबसे महान क्रिकेटर माना जाता है. कैलिस की बल्लेबाजी शानदार रही थी. वनडे और टेस्ट में कैलिस का एक समान परफॉर्मेंस ही उन्हें दुनिया का सबसे महान क्रिकेट बनाता है. बता दें कि कैलिस ने जब अपना इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था तो उनकी शुरुआत धमाकेदार नहीं था. किसी ने सोचा नहीं था कि कैलिस दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेटर बन जाएंगे. लेकिन धीरे-धीरे अपने परफॉर्मेंस के दम पर कैलिस विश्व क्रिकेट में छा गए और आखिर में महान क्रिकेटर बनकर क्रिकेट को अलविदा कहा. अब जैक कैलिस की तुलना वर्तमान में एक क्रिकेटर से हुई है. 

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने जैक कैलिस (Kevin Pietersen on acques Kallis) की तुलना भारत के कप्तान शुभमन गिल से की है. ANI के साथ बात करते हुए पीटरनस ने गिल के परफॉर्मेंस को लेकर बात की और कहा कि, गिल की शुरुआत धीमी रही थी लेकिन आखिरकार उसने खुद को विश्व क्रिकेट के सामने साबित कर दिया है. बिल्कुल जैक कैलिस की तरह. (Kevin Pietersen react on Shubman Gill)

केविन पीटरनस ने कहा, "देखिए मैंने उसकी बल्लेबाजी नहीं देखी,लेकिन उसके रिकॉर्ड के बारे में पढ़ रहा हूं, उसने कमाल की बल्लेबाजी की है. मैं गिल के परफ़ॉर्मेंस से कोई सरप्राइज नहीं हूं, मैंने पहले ही भविष्यवाणी की थी. उसे बस बैक करने की जरूरत है. आज देखिए उसने खुद को साबित कर दिया है. देखिए जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने भी अपने करियर में अपनी शरुआत धीमी की थी लेकिन बाद में वह दुनिया का महान क्रिकेटर बने.

Advertisement
Advertisement

पीटरसन ने आगे कहा कि, मैंने गिल में भी वही काबिलियत देखी है. मैंने उनके बारे में पहले ही कहा था कि बस उसे समय दिजिए और उसे सपोर्ट करते रहिए. वह गुणवत्ता से भरपूर है. उसने अपनी काबिलियत से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. "

Advertisement

बता दें कि एजबेस्टन टेस्ट मैच में गिल ने पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी थी. गिल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. भारत ने दूसरा टेस्ट मैच में 336 रन से जीतकर इतिहास रच दिया. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hindi vs Marathi Controversy: महाराष्ट्र में गैरमराठी नेता आपस में भिड़ गए | MNS Protest