'वर्ल्ड क्रिकेट में उसका समय चला गया...', विराट कोहली के भविष्य को लेकर पूर्व इंग्लिश दिग्गज के बयान ने मचाई हलचल

Virat Kohli Future:

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
David Lloyd on Virat Kohli Future in World Cricket

Former England cricketer David Lloyd on Virat Kohli Future: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy 2024-25) में इस बार विराट कोहली (Virat Kohli) केवल एक ही शतक लगा सके, कोहली (Kohli) ने 190 रन पूरे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में बनाए. पर्थ में शतक लगाने के बाद बाकी के चारों टेस्ट में कोहली फ्लॉप रहे. खास बात ये रहा कि कोहली पूरे टेस्ट सीरीज में एक ही तरह से आउट हुए. जिसके बाद अब ये कयास लगने लगे कि कोहली का करियर अब खत्म हो गया है. सोशल मीडिया पर फैन्स ने कोहली को संन्यास ने की भी हिदायत तक दे डाली. वहीं, अब पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ी डेविड लॉयड (David Lloyd) ने कोहली के भविष्य पर अपनी राय दी है और कहा है कि अब कोहली का समय विश्व क्रिकेट में खत्म हो गया है. 

 talkSport Cricket के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने कोहली के भविष्य पर अपनी राय दी और कहा, "विराट कोहली जानते हैं कि वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से बाहर हो चुके हैं और इससे उन्हें दुख होगा. जब भारत इंग्लैंड आएगा तो आपको पता होगा कि वह कहां होगा. स्टंप के ठीक बाहर. 36 साल की उम्र में, वह पूरी तरह से जानते है कि उसे क्या करना चाहिए. आपकी सजगता धीरे-धीरे ठीक हो जाती है."

डेविड लॉयड ने आगे कहा, "विराट विश्व क्रिकेट में देखे गए महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ समय को पीछे छोड़ चुके हैं. कोच गौतम गंभीर की इसमें बहुत बड़ी भूमिका होगी, क्योंकि वह उस ड्रेसिंग रूम में रहे हैं. कोहली ने समय खो दिया है. उसका समय ख़त्म हो गया है."

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने विराट को लेकर आगे कहा, "जब आप महान क्रिकेटरों की बात करते हैं तो वह है समय. उसने समय खो दिया है. उसका समय चला गया. यह उम्र के साथ आता है. हर कोई आपको बताता है कि आपको क्या करना चाहिए. 'गेंद छोड़ो' ये बातें होते रहेगी लेकिन जिस नजर से मैंने देखा है मुझे लगता है कि उसका टाइम विश्व क्रिकेट में खत्म हो गया है.  यदि आउट होने का दोहराव वाला तरीका है,  टेस्ट मैचों में आप जानते हैं कि इसमें स्लिप का जाल होगा. यदि आप लगातार चूकते रहते हैं, तो यह किसी के लिए भी स्पष्ट संकेत है कि सजगता और प्रतिक्रिया समय आपके लिए खत्म हो गया है."

Advertisement

अब टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. जून में भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. उस सीरीज में मान कर चलिए विराट की आखिरी अग्नि परीक्षा होगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: अमेरिकी विदेश मंत्री Marco Rubio ने विदेश मंत्री S Jaishankar को किया फोन
Topics mentioned in this article