IND vs AUS: "जब मेरी शादी हुई..." रोहित शर्मा को लेकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान आया सामने

Rohit Sharma Updates on IND vs AUS BGT 2024: लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भारत को पांच में से कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rohit Sharma IND vs AUS BGT 2024

Rohit Sharma Updates on BGT 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेंद्र खन्ना ने रोहित के दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाई दी. लेकिन उन्होंने भारतीय टेस्ट कप्तान से अब एक महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज में जल्द से जल्द शामिल होने के लिए कहा. रोहित ने बीसीसीआई से पहले ही निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट से ब्रेक की बात कह दी थी. इसलिए, पर्थ टेस्ट में उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे.

खन्ना ने आईएएनएस को बताया, "सबसे पहले मैं रोहित और उनके परिवार को इस खुशी के मौके पर बधाई देना चाहता हूं. रोहित की अब एक बेटी और एक बेटा है, यानी अब उनका परिवार पूरा हो गया है और उसके लिए उन्हें बधाई. अब रोहित को जल्द से जल्द टीम के साथ शामिल हो जाना चाहिए. मुझे याद है जब मेरी शादी हुई थी, तो मुझे अपने रिसेप्शन के दिन ही एक मैच के लिए लौटना था. जब मैं अपने कमरे में पहुंचा, तो सुबह के 4 बज रहे थे और मेरी पत्नी ने मुझे मैच के लिए एयरपोर्ट जाने के लिए जगाया. इस तरह की प्रतिबद्धता ही खिलाड़ियों को एक अलग पहचान दिलाती है."

न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयारी में लीन है. घर पर कीवी टीम के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप होने के बाद टीम इंडिया का आत्मविश्वास कमजोर पड़ रहा होगा. इस निराशाजनक परिणाम ने महत्वपूर्ण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है.

Advertisement

पहला टेस्ट 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगा. एडिलेड 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की मेजबानी करेगा. इसके बाद 14 दिसंबर को ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर को मेलबर्न में शुरू होगा. पांचवां और अंतिम टेस्ट 3 जनवरी, 2025 को सिडनी में खेला जाएगा.

Advertisement

यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद आगामी श्रृंखला भारत की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत का अंक प्रतिशत वर्तमान में 58.33 प्रतिशत है, जो स्टैंडिंग में टेबल-टॉपर ऑस्ट्रेलिया से पीछे है. लगातार तीसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावनाओं को मजबूत करने के लिए भारत को पांच में से कम से कम चार टेस्ट जीतने होंगे.

Advertisement

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रित बुमरा (उप-कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, विराट कोहली, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर.

Advertisement

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क.
 

Featured Video Of The Day
Farmer Protest: Jagdeep Dhankar ने किसानों के मसले पर कृषि मंत्री से पूछे ये सवाल