'पूर्व क्रिकेटर अपने मुंह बंद रखें', दिग्गज पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर ने किया बाबर आजम का बचाव

हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद एक बड़ा वर्ग फिर से बाबर आजम पर टूट पड़ा. यह बात सईद अजमल को बिल्कुल भी पसंद नहीं आई

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम
नई दिल्ली:

हाल ही में पाकिस्तान के कप्तानों में खासे बदलाव देखने को मिले हैं. साथ ही, प्रबंधन, कोच और सेलेक्टर्स भी बदले गए, लेकिन इसके बावजूद कोई सुधार देखने को नहीं मिला. वास्तव में इन बदलावों ने स्टार बाबर आजम सहित कई खिलाड़ियों के करियर पर नकारात्मक प्रभाव डाला है. बाबर के प्रदर्शन में गिरावट हुई, तो उन्हें दो बार कप्तानी से हटा दिया गया. और अब हाल ही में चैंपिंयस ट्रॉफी के बाद फिर से उन पर उंगली उठ रही है. मगर पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल ने पूर्व क्रिकेटरों द्वारा की जा रही बाबर की आलचोना को लेकर आजम का बचाव किया है.

अजमल ने कहा, 'आपके पास एक ही तो स्टार है. अगर आप उसके ही पीछे पड़े रहोगे, तो आपकी क्रिकेट कैसे चलेगी. यहां मुद्दे और भी बड़े हैं. हमारे पूर्व क्रिकेटरों को अपने मुंह बंद रखने चाहिए.' पूर्व ऑफी ने कहा, 'बतौर क्रिकेटर इस बात का अहसास होना चाहिए कि खराब दौर खिलाड़ी के करियर का हिस्सा है. आप सारी जिंदगी एक ही तरह से नहीं खेल सकते. अगर आप सचिन तेंदुलकर भी हो, तो भी आप हर मैच में शतक नहीं जड़ सकते.'

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं. मोहम्मद रिजवान को टी20 कप्तान पद से हटा दिया गया है, तो उन्हें और बाबर दोनों को ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. 

Advertisement

अजमल ने कहा, 'आप जिस तरह इन्हें टीम से हटाया है, वह गलत है. ऐसा नहीं है कि केवल यही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रन नहीं बनाए हैं और बाकियों ने बनाए हैं. ऐसी बात नहीं है. आदर्श रूप से कहूं, तो सेलेक्टरों का बाबर के साथ बैठकर विमर्श करना चाहिए जिससे कि वह  वापसी कर सकें'

Advertisement

पूर्व ऑफ स्पिनर ने कहा, 'बाबर और रिजवान महान खिलाड़ी हैं. उनके रिकॉर्ड  बाकी किसी खिलाड़ी की तरह हैं. अंतर बस इतना भर है कि वे आक्रामक बैटिंग नहीं करते, लेकिन रन अभी भी बनाते हैं. हमारे लोगों को अचानक ही यह एहसास हुआ है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर कोई आक्रामक बल्लेबाजी करता है'. उन्होंने कहा, 'आप किस आक्रामकता की बातें कर रहे हैं. अगर वे अपने आप में मैच विजेता हैं, तो उन्हें आक्रामकता की जरूरत नहीं है. यहां तक कि लीजेंड विराट कोहली भी आक्रमण करने से पहले अपनी बैटिंग को गति प्रदान करते हैं.'
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Housing Scam: NDTV Campaign में देखिए बिल्डरों के सताए Home Buyers को कब मिलेगा इंसाफ?
Topics mentioned in this article