पूर्व कोच अंशुमन गायकवाड़ ने की भविष्यवाणी, कोहली तोड़ देंगे सचिन का यह बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय टीम के 69 वर्षीय पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ का मानना है कि कोहली सचिन के सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली
नई दिल्ली:

भारतीय टीम के 69 वर्षीय पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में भारतीय बल्लेबाजी के रीढ़ विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. गायकवाड़ का मानना है कोहली टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के सर्वाधिक मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उन्होंने कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वो एक और दशक तक अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए फिट हैं. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 100 मैच खेलना एक बड़ी उपलब्धी होती है. इसी तरह वह धीरे-धीरे वे आगे बढ़ सकते हैं. कोहली जब तक फिट रहेंगे उनको कोई छू नहीं सकता. वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं. ऐसे में वह 200 या 200 से अधिक टेस्ट मैच खेलते हैं तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मौजूदा समय में ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं. ऐसे में वह 200 टेस्ट मुकाबले खेल सकते हैं.' उन्होंने आगे कहा कोहली अगर ऐसे ही आगे बढ़ते रहे तो मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह अगले 10 साल तक भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं.

डेविड वॉर्नर ने कहा, मांकडिंग खेल भावना का मसला और बल्लेबाज की गलती

बता दें कोहली ने हाल ही में भारतीय टीम के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने का खास कीर्तिमान अपने नाम किया है. इसके साथ ही वह देश के लिए 100 या उससे अधिक टेस्ट मुकाबले खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं.

Advertisement

भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. तेंदुलकर ने भारतीय टीम के लिए कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. 

Advertisement

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article