पूर्व चीफ सेलेक्टर का इशारा, भारत में जल्द हो सकता है कप्तानी का बंटवारा

ग्लैंड ने इस फॉर्मूले को बेहतर ढंग से अपनाया है, जहां टेस्ट में जो. रूट कप्तान हैं, तो वनडे के कप्तान इयॉन मोर्गन हैं. बहरहाल, अब पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेकटर किरन मोरे ने इशारा करते हुए कहा है कि अब जबकि इस साल भारत का शेड्यूल बहुत ही ज्यादा कड़ा है, तो भारत जल्द ही इस फॉर्मूले पर विचार कर सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पूर्व चीफ सेलेक्टर किरन मोरे ने बड़ी बात कही है
नई दिल्ली:

हालिया सालों में कई मौके आए, जब टीम इंडिया के कप्तान पद को लेकर चर्चा हुई. अलग-अलग मशविरे आए. किसी ने कुछ कहा, तो किसी ने कुछ. और पिछले कुछ समय में कुछ टूर्नामेंट मसलब आईपीएल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बतौर कप्तान बेहतर करने के बाद कप्तानी को लेकर विमर्श और ज्यादा बढ़ा है. मतलब 'कप्तानी का बंटवारा' वह बात है, जिस पर कई बार बात हुयी है. ऐसा पहले कहा गया कि विराट (Virat Kohli) टेस्ट के कप्तान बनें और रोहित शर्मा टी20 के, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सका.

आईसीसी ने की पुष्टि, WTC Final ड्रॉ या टाई होने पर यह होगा 'मैच रिजल्ट'

इंग्लैंड ने इस फॉर्मूले को बेहतर ढंग से अपनाया है, जहां टेस्ट में जो. रूट कप्तान हैं, तो वनडे के कप्तान इयॉन मोर्गन हैं. बहरहाल, अब पूर्व विकेटकीपर और चीफ सेलेकटर किरन मोरे ने इशारा करते हुए कहा है कि अब जबकि इस साल भारत का शेड्यूल बहुत ही ज्यादा कड़ा है, तो भारत जल्द ही इस फॉर्मूले पर विचार कर सकता है. वैसे अगर ऐसा होता है, तो यह बहुत ही बड़ी बात होगी क्योंकि भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसा नहीं ही हुआ है और यह एक नयी व्यवस्था की शुरुआत होगी. 

किरन मोरे ने चैनल से बातचीत में स्पिलट कैप्टंसी (अलग-अलग कप्तान या बंटवारा) की संभावना के बारे में कहा कि इस थ्योरी पर काम किया जा सकता है और जल्द ही भारत इस पर अमल कर सकता है. मोरे बोले कि बोर्ड की विजन ऐसे हालात का आभास करा रही है. मुझे भरोसा है कि रोहित शर्मा को जल्द ही मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि एमएस के नेतृत्व में खेलने वाले विराट एक चतुर कप्तान हैं. विराट को भी यह सोचना होगा कि वह वनडे और टी20 में कितने लंबे समय तक कप्तान बने रहना चाहते हैं.  मोरे बोले कि इंग्लैंड दौरे के दौरान आप ऐसे फैसलों के बारे में सुनोगे.

Advertisement

ईसीबी ने बीसीसीआई का अनुरोध स्वीकार न करके बड़ी गलती की, इंग्लैंड पूर्व कप्तान ने कहा

मोरे ने यह भी कहा कि विराट कोहली के लिए तीनों फॉर्मेंटों में स्थायित्व भरा प्रदर्शन करना आसान नहीं होगा. इसकी वजह यह है कि उन पर कप्तानी का दबाव है. उन्होंने कहा कि स्पिलट कैपंटसी का फॉर्मूला भारत में काम कर सका है. इसे लेकर सीनियर खिलाड़ी क्या सोचते हैं, इसी पर भारतीय टीम का भविष्य निर्भर करता है. विराट के लिए तीनों फॉर्मेटों में कप्तानी कराना आसान नहीं होगा क्योंकि उन्हें बेहतर करना भी होगा. वैसे मैं विराट को श्रेय दूंगा कि उन्होंने कप्तानी के दौरान परफॉर्म किया और जीत भी दिलायी, लेकिन एक समय आएगा, जब विराट कहेंगे कि अब बहुत हो चुका, रोहित को कप्तानी करने दी जाए.

Advertisement

VIDEO:  कुछ महीने पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे. ​

Advertisement