जायसवाल-ब्रूक नहीं, टॉम मूडी ने इन दो खिलाड़ियों को बताया विश्व क्रिकेट का सबसे 'दुर्लभ प्रतिभा'

Tom Moody Big Statement viral in rare player in World cricket: टॉम मूडी  ने विश्व क्रिकेट के ऐसे दो खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्हें वो 'दुर्लभ प्रतिभा' मानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Who is rare player in World cricket:

Tom Moody on rare player in World cricket: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी  ने विश्व क्रिकेट के ऐसे दो खिलाड़ियों का चुनाव किया है जिन्हें वो वर्ल्ड क्रिकेट का सबसे  'दुर्लभ प्रतिभा' मानते हैं. इंटरनेशनल लीग टी-20 (आईएलटी-20) में डेजर्ट वाइपर्स के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने सबसे पहले विस्फोटक पाकिस्तानी विकेटकीपर आजम खान की जमकर तारीफ की है और उन्हें 'दुर्लभ बल्लेबाजी प्रतिभा' करार दिया है. आजम खान को लेकर मूडी ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि आज़म खान क्या करने में सक्षम है, वह उन दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक है, जो पहली गेंद से ही गेंद को मैदान से बाहर मार सकता है.  खेल के इस प्रारूप (T20) में ऐसे खिलाड़ियों का होना एक वास्तविक में बोनस है. मुझे यकीन है कि उसके लिए आईएलटी-20 का यह सीजन प्रभावशाली सीज़न रहेगा."

 बता दें कि आईएलटी-20 के पिछले सीजन में भी आजम खान और मोहम्मद आमिर ने डेजर्ट वाइपर्स की टीम का प्रतिनिधित्व किया था. आमिर ने 9 मैचों में 21.08 की औसत से 12 विकेट लिए थे, दूसरी ओर आजम ने सात पारियों में 31.80 की औसत और 176.66 की शानदार स्ट्राइक-रेट से 159 रन बनाए थे. 

बुमराह वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोमांचक खिलाड़ी

इसके अलावा टॉम मूडी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें विश्व क्रिकेट का सबसे दुर्लभ प्रतिभा में से एक माना है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बुमराह को लेकर बात की औऱ कहा कि, "इस समय बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जिसे हर कोई पसंद कर रहा है. वो विश्व क्रिकेट के सबसे रोमांचक खिलाड़ी है. बुमराह ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें हर कप्तान अपनी टीम में रखना चाहेगा. अगर आईएलटी-20 में किसी भारतीय खिलाड़ी को मैं देखना चाहूंगा तो वो कोई और नहीं बल्कि बुमराह होंगे."

बता दें कि हाल ही में बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी और 32 विकेट लेने में सफल रहे थे. बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था. बुमराह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
OnePlus 13 Review: वनप्लस के नए Flagship Killer के बार में सब कुछ जानिए | Gadgets 360 With TG