Virat Kohli: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑल-राउंडर ने विराट कोहली के फॉर्म को लेकर दिया ऐसा बयान की विश्व क्रिकेट में मच गई खलबली

Tom Moody on Virat Kohli: कोहली के अब आईपीएल के इस सत्र में 12 मैचों में 634 रन हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Virat Kohli in IPL 2024

Virat Kohli: आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला टॉम मूडी का मानना है कि विराट कोहली की भी अपनी सीमायें हैं लेकिन भारत के इस स्टार बल्लेबाज ने ट्रेनिंग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के दम पर उसकी भरपाई कर दी है. अपनी दमदार स्लॉग स्वीप के जरिये कोहली बीच के ओवरों में स्पिनरों को बखूबी खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ बृहस्पतिवार को 47 गेंद में 92 रन की पारी खेली और डीप मिड विकेट से सटीक थ्रो पर शशांक सिंह को रन आउट भी किया. मूडी (Tom Moody on Virat Kohli Form) ने ‘स्टार स्पोटर्स क्रिकेट लाइव' पर कहा ,‘‘ यह शानदार है . वह अब पहले की तरह वाला विराट कोहली नहीं है लेकिन अब वह 21 साल का भी नहीं है . वह 30 पार है लेकिन अभी भी ऐसा प्रदर्शन लाजवाब है .''

उन्होंने कहा ,‘‘ डीप से दौड़कर आना और इस तरह का थ्रो फेंकना आसान नहीं है . यह असाधारण है.'' कोहली के अब आईपीएल के इस सत्र में 12 मैचों में 634 रन हो गए जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ 11 मैचों में 541 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं.

मूडी ने कहा ,‘‘ वह सिर्फ फील्डर नहीं है बल्कि बल्लेबाज भी है . उसने 92 रन की बेहतरीन पारी खेली और इतने समय बल्लेबाजी करने के बावजूद मैदान पर इस तरह कोई और भाग नहीं सकता . दूसरी पारी में भी उसने गजब का फोकस, उत्साह, फिटनेस और चपलता बनाये रखी और इस तरह का रन आउट किया .''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा CEC की बैठक