Nijat Masood 5 Wicket on test Debut: अफगानिस्तानी गेंदबाज निजत मसूद (Nijat Masood) ने अपने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर कमाल कर दिखाया है. डेब्यू मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले निजत अफगानिस्तान के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ऐसा कारनामा अफगानिस्तान के लिए अमीर हमजा (Amir Hamza) ने किया था. BAN के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में निजत मसूद ने बांग्लादेश की पहली पारी के दौरान 5 विकेट हॉल करने का कमाल किया. इससे पहले हमजा (Amir Hamza) ने साल 2019 में डेब्यू टेस्ट मैच में 5 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा निजत मसूद अफगानिस्तान के केवल तीसरे ऐसे गेंदबाज बने जिनके नाम टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. निजत मसूद से पहले अमीर हमजा और राशिद खान ने टेस्ट में यह कारनामा किया है.
24 साल के बांग्लादेशी बल्लेबाज ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में रचा इतिहास
इसके अलावा इस मैच में मसूद ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. निजत मसूद अफगानिस्तान की ओर से टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले अफगानिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, साल 1990 के बाद से टेस्ट में ऐसा कमाल करने वाले आठवें गेंदबाज बनने का गौरव हासिल कर लिया है. इसके अलावा निजत मसूद विश्व क्रिकेट के ऐसे 22वें गेंदबाज भी बने हैं जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का अनोखा कमाल कर दिखाया है.
साल 1990 से टेस्ट डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
- रिचर्ड इलिंगवर्थ (1991)
- नीलेश कुलकर्णी (1997)
- चमिला गैमेज (2002)
- नाथन लियोन (2011)
- शमिंडा एरंगा (2011)
- डेन पीट (2014)
- हार्डस विलोजेन (2016)
- निजात मसूद (2023)
वहीं, टेस्ट मैच की बात करें तो बांग्लादेश की पहली पारी 382 रनों पर आउट हो गई. बांग्लादेश की ओर से वा बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने 146 रन की पारी खेली है. वहीं, ये खबर लिखे जाने तक अफगानिस्तान के 4 विकेट पर गिर गए थे.
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC 2023-25: भारतीय टीम के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से होगा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल्स
* VIDEO: ऋषभ पंत ने कुछ इस अंदाज में दिया अपना फिटनेस अपडेट, फैंस ने ऐसे किया खुशियों का इज़हार