NZ vs PAK: बे ओवल में ताश के पत्तों की तरह बिखर गई पाकिस्तान, न्यूजीलैंड ने 115 रनों से चटाई धूल

New Zealand Beat Pakistan By 115 Runs: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का का चौथा मुकाबला 23 मार्च बे ओवल में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम को 115 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
न्यूजीलैंड को मिली जीत

New Zealand Beat Pakistan By 115 Runs: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मुकाबला 23 मार्च 2025 को माउंट माउंगानुई स्थित बे ओवल में खेला गया. जहां न्यूजीलैंड की टीम को 115 रनों के बड़े अंतर से जीत मिली. बे ओवल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाने में कामयाब हुई थी. पारी का आगाज करते हुए युवा सलामी बल्लेबाज फिन एलन जबर्दस्त लय में नजर आए. मैच के दौरान उन्होंने कुल 20 गेंदों का सामना किया. इस बीच 250.00 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और तीन खूबसूरत छक्के निकले. 

फिन एलन के अलावा टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कैप्टन माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों में 176.92 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 46, जबकि टिम सीफर्ट ने पारी का आगाज करते हुए 22 गेंदों में 200.00 की स्ट्राइक रेट से 44 रनों का योगदान दिया. इस दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेरिल मिचेल ने 29 और चैपमैन ने 24 रन बनाए. 

105 रन पर ढेर हो गई पाकिस्तान 

न्यूजीलैंड की तरफ से मिले 221 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 16.2 ओवरों में 105 रन पर ढेर हो गई. टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अब्दुल समद ने 30 गेंदों में 44 रन की सर्वाधिक पारी खेली. उनके अलावा इरफान खान ने 16 गेंदों में 24 रनों का योगदान दिया. बाकी के अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही आउट हुए. 

Advertisement

चौथे टी20 मुकाबले में इन गेंदबाजों का रहा जलवा 

चौथे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड की तरफ से जैकब डफी ने सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा जैक फाउलकेस तीन, जबकि विलियम ओ'रूर्के, जेम्स नीशम और ईश सोढ़ी क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

वहीं बात करें पाकिस्तानी गेंदबाजों के प्रदर्शन के बारे में तो हारिस रऊफ ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. उनके अलावा अबरार अहमद ने दो और अब्बास अफरीदी ने एक विकेट चटकाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- DC vs LSG: आईपीएल के चौथे मुकाबले में आमने सामने हुए पंत और राहुल, किसे मिलेगी जीत?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Attari-Wagah Border पर पाकिस्तान लौट रहे लोगों ने क्या बाताया?
Topics mentioned in this article