हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर बहुत ही जल्द एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म आने जा रही है. प्राइम वीडियो पर इस फिल्म का ट्रेलर भी देखा जा सकता है. इस फिल्म में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के करियर से लेकर उनकी निजी जिंदगी के बारे में बताया गया है.
ऑस्कर विजेता सैम मेंडेस और इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) क्रिकेटर की अविश्वसनीय स्तर का उतार-चढ़ाव और सार्वजनिक विवादों के बारे में इस फिल्म में बताया गया है. स्टोक्स ने अपनी इस फिल्म के बारे में कहा, "एक चीज जो मैं कोशिश करना चाहता हूं और इसके साथ करना चाहता हूं, वह यह है कि टीवी पर हमारी जो छवि दिखती है उससे दूर एक दूसरी छवि भी होती है. फिल्म में जो रूट, जोफ्रा आर्चर और दिवंगत शेन वार्न सहित इंग्लैंड टीम के कई खिलाड़ी और स्टोक्स के दोस्तों को दिखाया गया है.
हालांकि इस फिल्म के रीलीज होने की तारीख का अभी तक कोई भी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन इतना बताया जा रहा है कि इसी साल यह फिल्म रीलीज होगी.