IML: फिडेल एडवर्ड्स ने IPL 2025 से पहले इस खिलाड़ी को बताया दुनिया का 'सर्वश्रेष्ठ' तेज गेंदबाज

Fidel Edwards Picks World Cricket Best Bowler IPL 2025: 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Fidel Edwards on World Class Best Bowler

Fidel Edwards Picks World Cricket Best Bowler IPL 2025: वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की और उनकी गेंदबाजी को "कुछ खास" बताया एडवर्ड्स का मानना है कि बुमराह का गेंदबाजी एक्शन और उनकी विविधताएं उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शामिल करती हैं. एडवर्ड्स ने एएनआई से बातचीत में कहा, "अगर आप जसप्रीत बुमराह को देखेंगे, तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक हैं उनका गेंदबाजी शैली देखने लायक है"  

बुमराह अपने अनोखे एक्शन और कलाई के जादू से बल्लेबाजों को चकमा देते हैं उनकी गेंदबाजी में विविधताएं होती हैं, जो उन्हें और खतरनाक बनाती हैं उन्होंने टी20 विश्व कप 2024 में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी और ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था.  

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर रहे बुमराह  

हालांकि, पीठ के निचले हिस्से की चोट के कारण बुमराह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन सके फिर भी, उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है 31 वर्षीय बुमराह अब तक 204 मैचों में 443 विकेट चटका चुके हैं, उनका गेंदबाजी औसत 20.46 और स्ट्राइक रेट 33.22 है दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली ने उन्हें "राष्ट्रीय खजाना" तक कहा है. 

Advertisement

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं एडवर्ड्स

 इस समय फिडेल एडवर्ड्स भारत में चल रही इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) 2025 में खेल रहे हैं वह वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम का हिस्सा हैं, जिसने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है और 16 मार्च को होने वाले फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बनाए रखी है. अपनी पुरानी यादें ताजा करते हुए एडवर्ड्स ने कहा, "यह शानदार अनुभव रहा है सचिन तेंदुलकर, जैक्स कैलिस और कई अन्य दिग्गजों के साथ फिर से खेलना बेहद खास है टूर्नामेंट का स्तर अच्छा है और दर्शकों का समर्थन भी जबरदस्त है".  

Featured Video Of The Day
Sukma Naxal Encounter: Chhattisgarh में 17 नक्सलियों के सफाए के बाद 50 नक्सलियों का सरेंडर
Topics mentioned in this article