बाबर आजम ने रचा इतिहास, T20 में तोड़ा World Record, ऐसा कर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

 Babar Azam Record: टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर बाबर ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. (Babar Azam completes 10000 runs in T20 cricket)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बाबर आजम ने रचा इतिहास

Babar Azam Record: टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम (Babar Azam vs Chris Gayle) ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर बाबर ने क्रिस गेल के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. बता दें कि क्रिस गेल ने 285 पारी में 10000 रन पूरे किए थे. वहीं बाबर ने केवल 271 पारी में इस खास मुकाम को हासिल कर लिया है. ऐसा कर बाबर ने कोहली और गेल को पछाड़ दिया है. विराट कोहली ने टी-20 में (Babar Azam vs Virat kohli) दस हजार रन 299 पारी में पूरा करने में सफल रहे थे. बता दें कि बाबर ने पीएसएल 2024 (PSL 2024) के छठे मैच में कराची किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान इस रिकॉर्ड को बनाने में सफलता हासिल की है. 

सबसे तेज 10000 T20 रन

271 पारी- बाबर आजम 

285 पारी- क्रिस गेल

299 पारी- विराट कोहली

303 पारी- डेविड वॉर्नर

बाबर ने कराची किंग्स के खिलाफ मैच में जैसे ही 6 रन बनाए वैसे ही वो टी-20 क्रिकेट में 10000 रन पूरा करने में सफल हो गए. (Babar Azam 10000 T20 Runs) कराची किंग्स के खिलाफ मैच में बाबर ने 72 रन की पारी खेली. अपनी पारी में बाबर ने 51 गेंद का सामना किया जिसमें 7 चौके और एक छक्के लगाने में सफल रहे. 

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में डेविड व़ॉर्नर ने 303 पारी में दस हजार रन पूरा करने में सफलता हासिल की थी. तो वहीं एरोन फिंच ने 327 और जोस बटलर ने 350 पारियों में 10 हजार रन टी20 में पूरा कर पाए हैं. वहीं, अब बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज दस हजार रन बनाकर इतिहास रचने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर उन्होंने एक बार फिर खुद को टी-20 क्रिकेट में साबित कर दिया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal पर हमले की आशंका के बीच सुरक्षा की समीक्षा |Breaking News
Topics mentioned in this article