Fastest ODI 100s in Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में 'चाचा' के नाम से मशहूर इफ्तिखार (Iftikhar Ahmed) ने नेपाल के खिलाफ पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी की और 109 रन बनाए. इफ्तिखार अहमद का वनडे में यह पहला शतक है. बता दें कि इफ्तिखार ने 71 गेंद पर 109 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में इफ्तिखार ने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. Iftikhar Ahmed ने मैच में 67 गेंद पर शतक लगाया और साथ ही एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं.
एशिया कप वनडे में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
बता दें कि एशिया कप वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड शाहिद अफरीदी के नाम हैं. अफरीदी ने साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 53 गेंद पर शतक लगाया था. वहीं, श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ 55 गेंद पर शतक ठोकने का कमाल कर दिखाया था. इसके बाद तीसरे नंबर पर भारत के सुरेश रैना हैं, रैना ने साल 2008 में हॉगकॉग के खिलाफ मैच में 66 गेंद रप शतक लगाया था. इसके बाद अब नंबर आता है Iftikhar Ahmed का, इफ्तिकार ने 67 गेंद पर शतक लगाया. वहीं, शाहिद ने साल 2010 में श्रीलंका के खिलाफ मैच ममें 68 गेंद पर शतक लगाने का करिश्मा किया था.
वहीं, एशिया कप के पहले मैच की बात की जाए तो कप्तान बाबर आजम और इफ्तिखार अहमद की शतकीय पारियों और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 131 गेंद में 214 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बाद गेंदबाजों के प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने एशिया कप ODI टूर्नामेंट के पहले मैच में नेपाल को 238 रन के बड़े अंतर से पराजित किया.
पाकिस्तान ने ग्रुप ए के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 342 रन बनाने के बाद नेपाल की पारी को 23.4 ओवर में 104 रन पर समेट दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023: विनर टीम को इतने करोड़ की मिलेगी इनामी राशि, होगी पैसों की बरसात, जानिए डिटेल्स